राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक कालीचरण सराफ के पीए के नाम पर ठगी का मामला, FIR दर्ज

जयपुर में विधायक कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) का पीए (PA) बनकर रुपयों की डिमांड करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर (FIR) मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fir registered
MLA कालीचरण के पीए के नाम पर ठगी का मामला

By

Published : Oct 31, 2021, 10:05 AM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में ठग की ओर से विधायक कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) का पीए (PA) बन एक व्यक्ति को फोन कर रुपयों की डिमांड करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर गांधी कॉलोनी निवासी गिरिराज वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि गिरिराज के मोबाइल पर 7044724588 नंबर से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को विधायक कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) का पीए (PA) बता कर आवश्यक कार्य के लिए अर्जेंट (Urgent) रुपयों की मांग की. साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने गिरिराज का विश्वास जीतने के लिए उसकी बात एक अन्य व्यक्ति से भी करवाई, जिसने खुद को विधायक कालीचरण (MLA Kalicharan) होना बताया. साथ ही अर्जेंट कुछ रुपयों की आवश्यकता होने की बात कह खाते में रुपए ट्रांसफर (Money Transfer) करने के लिए कहा.

पढ़ें-डेंगू डरा रहा है...! राजस्थान में मरीजों की संख्या 9,600 के पार, अब तक 23 की मौत, SMS अस्पताल में खाली नहीं एक भी बेड

इस तरह से ठगों के झांसे में आकर पीड़ित व्यक्ति ने ठगों की ओर से बताए गए खाते में 40 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर (Transfer) कर दी. राशि ट्रांसफर करने के बाद जब पीड़ित ने विधायक कालीचरण (Kalicharan Saraf) को फोन कर राशि ट्रांसफर करने की जानकारी दी तो कालीचरण ने किसी भी तरह की राशि की डिमांड नहीं करने की बात कही. इस तरह से ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने बजाज नगर थाने (Bajaj Nagar Police Station) पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

फिलहाल, पुलिस (Jaipur Police) प्रकरण दर्ज कर फोन नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल (Transaction Detail) के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ठगों ने कई लोगों को विधायक कालीचरण का पीए (PA) बनकर राशि की डिमांड की थी. इस संबंध में विधायक कालीचरण ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से आमजन से ठगों के झांसे में नहीं आने और किसी भी तरह का फोन आने पर उसकी सूचना विधायक कालीचरण या पुलिस को देने की अपील भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details