राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगस्टर राजू ठेहट दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, जमीन कब्जाने और धमकाने के आरोप में जयपुर में FIR दर्ज

राजधानी जयपुर में रहकर अपनी जड़े मजबूत करने का प्रयास करने वाले शातिर गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Thehat Gang In Jaipur) की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है. राजू ठेहट को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. गैंगस्टर के खिलाफ जयपुर में ही जमीन कब्जाने और धमकाने का नया मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने राजू ठेहट और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Fir filed against gangster Raju Thehat In Jaipur
गैंगस्टर राजू ठेहट की बढ़ी मुसीबतें

By

Published : Mar 5, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 11:19 PM IST

जयपुर. राजधानी में रहकर अपराध की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश में जुटे शातिर गैंगस्टर राजू ठेहट (Fir filed against gangster Raju Thehat In Jaipur) की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. गुरुवार देर रात महेश नगर थाना इलाके में उसे साथियों संग गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. राजू के साथ उसके 7 साथियों को भी जेल भेजा गया है.

राजू की राजधानी जयपुर में सक्रियता को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तमाम स्पेशल टीम सक्रिय हो चली है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के सुपरविजन में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उन लोगों को आईडेंटिफाई करने का काम किया जा रहा है जो बीते दिनों राजू और उसके साथियों से आकर मिले हैं.

Jaipur Police big action: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तस्करी के पैसों से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को मारने की थी प्लानिंग...5 गिरफ्तार

24 फरवरी को राजू ने करवाया जमीन पर कब्जा और दी धमकी:राजू ठेहट गैंग (Raju Thehat Gang In Jaipur) ने राजधानी जयपुर में अपनी जड़ें मजबूत करने का काम शुरू कर दिया था और साथ ही जयपुर में भी लोगों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना व कब्जा हटाने के एवज में रुपयों की मांग करते हुए धमकाने का काम शुरू कर दिया था. इस मामले में राजधानी के भांकरोटा थाने में शुक्रवार देर रात एक मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

विष्णु कॉलोनाइजर गोलछा ग्रुप के प्रतिनिधि रामचरण शर्मा ने राजू ठेहट और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि परिवादी कि कंपनी ने 2004 में 9 बीघा से अधिक जमीन खरीदी थी और उस जमीन की देखभाल के लिए बनवारी लाल नाम के व्यक्ति को रखा था जो जमीन पर काश्त कर रहा है. उस जमीन पर कुछ दिनों पहले मांगीलाल यादव नाम के व्यक्ति ने एक कच्चा छप्पर व टीन शेड डालकर कब्जा करने का प्रयास किया, जिस पर उसके विरुद्ध शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई.

शिकायत दर्ज कराने के बाद बनवारी के मोबाइल पर जगदीश ढाका नाम के व्यक्ति ने फोन कर खुद को राजू ठेहट गैंग का सदस्य बताया और मांगीलाल के खिलाफ दिए गए बयान बदलने और थाने में की गई शिकायत को वापस लेने की धमकी दी. इसके बाद फिर से बनवारी के मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को राजू ठेहट बताया. साथ ही मांगीलाल से थाने में राजीनामा करने और मांगीलाल को रुपए दिलवाने के लिए कहा.

उसने धमकाया कि अगर उसके कहने के मुताबिक काम नहीं हुआ तो अंजाम भुगतने के लिए वो तैयार रहे. इस पर बनवारी ने यह बात रामचरण शर्मा को बताई. इसके बाद रामचरण शर्मा के मोबाइल पर केके यादव नामक व्यक्ति का फोन आया. जिसने खुद को राजू ठेहट गैंग का सदस्य बताते हुए जमीन पर कब्जा दिलवाने की एवज में रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया.

गैंगस्टर राजू ठेहट से मिली धमकी के चलते रामचरण शर्मा ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई. गुरुवार को राजू ठेहट और उसके साथियों को महेश नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए जाने की सूचना (Gangster Raju Thehat arrested in Jaipur) मिलने के बाद रामचरण शर्मा शुक्रवार देर रात को भांकरोटा थाने पहुंचा. जहां राजू ठेहट और उसके साथियों के खिलाफ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने और कब्जा हटाने की एवज में राशि की मांग कर धमकाने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

पढ़ें- सीकरः 19 साल पुराने मुकदमे में बरी हुआ शेखावाटी का कुख्यात गैंगस्टर

ये भी पढ़ें- सीकर: कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

मकान खरीदा लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई:महेश नगर थाना पुलिस ने राजू और उसके साथियों को बीजेपी के एक बड़े नेता के मकान से गिरफ्तार किया था. जब इस संबंध में पुलिस ने बीजेपी नेता से जानकारी जुटाई तो पता चला कि 20 दिन पहले ही यह मकान राजू गैंग ने खरीद लिया था. हालांकि मकान खरीदने के बाद भी राजू ठेहट गैंग ने अब तक उस मकान की रजिस्ट्री नहीं करवाई.

राजू मकान में लगातार न रहकर आता जाता रहता था, जहां पर उससे कई लोग मिलने के लिए आते थे. पुलिस ने दबिश के दौरान मकान से 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 राइफल, एक गन और 61 कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. राजू के साथ ही उसके दो प्राइवेट गनमैन भी गिरफ्तार किए गए हैं, बरामद किए गए हथियार लाइसेंसी हैं या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. अगर हथियार अवैध पाए जाते हैं तो पुलिस राजू व उसके साथियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक नया प्रकरण दर्ज करेगी.

राजू से मिलने आने वाले लोगों की कुंडली खंगाल रही पुलिस: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा का कहना है कि राजू और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस उन लोगों की जानकारी जुटा रही है जो राजू से मिलने स्वेज फार्म स्थित मकान पर आए थे. राजू अपने साथियों के साथ जिस मकान में रह रहा था वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए पाए गए हैं.

कैमरों की फुटेज को खंगाल कर पुलिस उन तमाम लोगों की पहचान कर रही है जिनका राजू से मिलना जुलना था. राजू से मिलने आने वाले तमाम लोगों को आईडेंटिफाई कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस काम के लिए डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा और डीसीपी क्राइम नारायण टोगस के नेतृत्व में कमिश्नरेट स्पेशल टीम व क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया है.

राजू ठेहट और उसके सहयोगियों को किया गिरफ्तारःराजू ठेहट गैंग द्वारा जमीन पर कब्जा करवाने और फिर उस कब्जे को हटाने की एवज में रुपयों की मांग कर धमकाने का प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले गैंगस्टर राजू ठेहट के सहयोगी केके यादव और जगदीश ढाका को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में यह बात कबूली की राजू ठेहट जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अपना कार्यक्षेत्र शेखावाटी से बाहर फैलाना चाहता है. यही कारण है कि उसने राजधानी जयपुर में अपना नया अड्डा बनाया है. राजू ने जयपुर में विवादित जमीन और लेन-देन के मामलों में अपने गुर्गों के मार्फत दखलअंदाजी करना शुरू कर दिया है. ऐसा करके राजू ठेहट राजधानी जयपुर में अपना दबदबा बनाने का प्रयास कर रहा है. केके यादव और जगदीश ढाका से कोई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर राजू ठेहट को गिरफ्तार कर लिया. जयपुर पुलिस ने राजू ठेहट को बीते 3 दिनों में दूसरी बार गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Mar 5, 2022, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details