राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट के मामले में महिला चिकित्सक ने लगाई न्याय की गुहार - jaipur police

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में एक महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला चिकित्सक ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. महिला चिकित्सक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

female doctor pleads for justice, jaipur crime news
छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट के मामले में महिला चिकित्सक ने लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Apr 6, 2021, 3:51 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में एक महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला चिकित्सक ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. महिला चिकित्सक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला चिकित्सक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट के मामले में महिला चिकित्सक ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित महिला डॉक्टर ने कार्रवाई की मांग को लेकर डीसीपी ईस्ट को ज्ञापन सौंपा. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती सूचना के आधार पर शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके बाद महिला चिकित्सक की ओर से परिवाद दिया गया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित महिला डॉक्टर के पति भी एक डॉक्टर है. रात को चेकअप करने के लिए किसी अस्पताल में गए थे. महिला के पति किसी मरीज को देखने के लिए हॉस्पिटल के अंदर चले गए थे. महिला बाहर कार में अपने बेटे के साथ ही बैठ कर इंतजार कर रही थी. उस दौरान रास्ते में दूसरी गाड़ी आती है और रास्ता मांगती है. पीड़ित महिला के अनुसार रास्ता काफी था इसके बावजूद भी गाड़ी में बैठे लोगों ने गाली गलौज करते हुए कार का शीशा खोलने का प्रयास किया और अभद्रता व्यवहार किया. महिला के पति जब बाहर आए तो उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित महिला ने मारपीट की सूचना 100 नंबर पर कॉल करके दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी

पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती देखकर दोनों को ही शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया. पीड़ित महिला चिकित्सक ने वीडियो वायरल करते हुए न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने वीडियो के जरिए बताया कि रात के समय अपने पति के साथ गई थी. उनके पति किसी काम से गाड़ी में ही बैठा कर चले गए. इस दौरान कार में अपने बच्चे के साथ बैठी थी. पीछे से दूसरी गाड़ी में कुछ लोग आए, जिन्होंने गाड़ी साइड में हटाने की बात कही, तो महिला चिकित्सक ने काफी रास्ता होने की बात कही और कहा कि आपकी गाड़ी आराम से निकल सकती है. इसके बाद पीछे की गाड़ी में बैठे लोगों ने महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी. महिला डॉक्टर ने घबराकर गाड़ी का कांच बंद कर लिया. इसके बाद भी लगातार गाली गलौज किए गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति को फोन करके बुलाया, तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details