जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में एक महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला चिकित्सक ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. महिला चिकित्सक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला चिकित्सक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित महिला डॉक्टर ने कार्रवाई की मांग को लेकर डीसीपी ईस्ट को ज्ञापन सौंपा. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती सूचना के आधार पर शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके बाद महिला चिकित्सक की ओर से परिवाद दिया गया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित महिला डॉक्टर के पति भी एक डॉक्टर है. रात को चेकअप करने के लिए किसी अस्पताल में गए थे. महिला के पति किसी मरीज को देखने के लिए हॉस्पिटल के अंदर चले गए थे. महिला बाहर कार में अपने बेटे के साथ ही बैठ कर इंतजार कर रही थी. उस दौरान रास्ते में दूसरी गाड़ी आती है और रास्ता मांगती है. पीड़ित महिला के अनुसार रास्ता काफी था इसके बावजूद भी गाड़ी में बैठे लोगों ने गाली गलौज करते हुए कार का शीशा खोलने का प्रयास किया और अभद्रता व्यवहार किया. महिला के पति जब बाहर आए तो उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित महिला ने मारपीट की सूचना 100 नंबर पर कॉल करके दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.