जयपुर.एक मासूम बच्चे के लापता होने के बाद, उसके दादा ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मासूम के दादा ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई और आशंका जताई गई कि, बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर मासूम पोते को गायब कर दिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रेमिका और मासूम के पिता से पूछताछ की. इस दौरान पूरे मामले का खुलासा हो गया, जिसके बाद मासूम बच्चे को शेल्टर होम से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया और पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश खटीक मुहाना इलाके में अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशन में रहता था. आरोपी मूल रूप से टोंक जिले का रहने वाला है. 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी. पहली पत्नी से दो बेटियां और सबसे छोटा पांच साल का बेटा है. आपसी अनबन के चलते आरोपी मुकेश, पत्नी से अलग रहने लग गया था. उनके तीनों बच्चे गांव में दादा रामस्वरूप के पास रहते थे. मुकेश जयपुर के मुहाना इलाके में रहने लग गया था. जहां एक युवती से मुकेश की दोस्ती हो गई, जिसको लेकर वह टोंक चला गया और दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लग गए.
यह भी पढ़ें:ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर मां Amrita के साथ पहुंची Sara Ali Khan, मांगी दुआ