राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीते साल नहीं हो पाया पशु मेला, इस बार फिर स्थगन के बाद देना होगा एक्सटेंशन

कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच अब पशु हटवाड़ा संचालित कर रहे संवेदक ने स्थगन प्रदान करने की मांग की है और स्थगित की गई समयावधि को आगामी कार्यकाल में बढ़ाने की या परिस्थिति को देखते हुए उस अवधि में आने वाली आगामी किस्त की समयावधि बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है.

heritage nagar nigam, Jaipur Cattle Fair, जयपुर में पशु मेला
पशु मेला स्थगित होने पर देना होगा एक्सटेंशन

By

Published : Apr 26, 2021, 7:39 PM IST

जयपुर.नगर निगम के रेवेन्यू पर कोरोना का बड़ा इफेक्ट देखने को मिल रहा है. बीते साल लॉकडाउन की वजह से टेंडर होने के बावजूद पशु मेले का वर्क आर्डर जारी नहीं हो सका. वहीं इस बार पशु मेला शुरू तो हुआ लेकिन अब संवेदक ने नगर निगम प्रशासन से कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए स्थगन की मांग की है.

पशु मेला स्थगित होने पर देना होगा एक्सटेंशन

इस संबंध में हेरिटेज नगर निगम राजस्व उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि इस बार पशु मेला शुरू तो हुआ, लेकिन जो गाइडलाइन आई उसमें 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. मेले जैसा आयोजन किया नहीं जा सकता. ऐसे में संवेदक ने स्थगन की मांग की है. कर्फ्यू की वजह से ट्रांसपोर्टेशन में भी लोगों को दिक्कत हो रही है. संवेदक की मांग पर स्थगन को लेकर फाइल प्रक्रिया में है. इससे जितने दिन मेला स्थगित रहेगा उतने दिन एक्सटेंशन करना होगा.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर मंथन, CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने बताया कि इस मेले से निगम को लगभग 2 लाख रुपए प्रतिदिन के हिसाब से करीब 6 करोड रुपए राजस्व प्राप्त होता है. बीते साल टेंडर होने के बाद लॉक डाउन लग गया, जिसकी वजह से वर्क आर्डर हो नहीं पाया. ऐसे में निगम को राजस्व का नुकसान हुआ.

हाल ही हेरिटेज निगम ने 64 नई होर्डिंग साइट और 8 पार्किंग साइट डेवलप कर राजस्व बढ़ाने की कोशिश की थी. लेकिन इस पर भी कोविड-19 का इफेक्ट देखने को मिला है. चूंकि अभी पार्किंग भी बंद हैं, ऐसे में निकट भविष्य में वो संवेदक भी एक्सटेंशन की मांग करेंगे. यही हालात होर्डिंग साइट के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details