जयपुर.नगर निगम के रेवेन्यू पर कोरोना का बड़ा इफेक्ट देखने को मिल रहा है. बीते साल लॉकडाउन की वजह से टेंडर होने के बावजूद पशु मेले का वर्क आर्डर जारी नहीं हो सका. वहीं इस बार पशु मेला शुरू तो हुआ लेकिन अब संवेदक ने नगर निगम प्रशासन से कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए स्थगन की मांग की है.
इस संबंध में हेरिटेज नगर निगम राजस्व उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि इस बार पशु मेला शुरू तो हुआ, लेकिन जो गाइडलाइन आई उसमें 50 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते. मेले जैसा आयोजन किया नहीं जा सकता. ऐसे में संवेदक ने स्थगन की मांग की है. कर्फ्यू की वजह से ट्रांसपोर्टेशन में भी लोगों को दिक्कत हो रही है. संवेदक की मांग पर स्थगन को लेकर फाइल प्रक्रिया में है. इससे जितने दिन मेला स्थगित रहेगा उतने दिन एक्सटेंशन करना होगा.