राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान बजट 2021: Budget के पिटारे से राहत की उम्मीद, आधी आबादी ने कहा- अभी बहुत महंगाई है - jaipur news

केंद्रीय बजट के बाद अब बारी राजस्थान सरकार के बजट की है. आगामी 24 फरवरी को सीएम अशोक गहलोत बजट पेश करेंगे, जिस पर विभिन्न संगठन, उद्यमियों, विशेषज्ञों से राय मशवरा लिया जा चुका है. वहीं कोरोना काल के बाद अब राज्य सरकार से उम्मीदें बढ़ गई हैं. कुछ ऐसी ही उम्मीदें एक सामान्य वर्ग के परिवार का हर एक सदस्य लगाए बैठा है.

बजट 2021  family budget  gehlot government  gehlot government budget  budget 2021  rajasthan budget 2021  गहलोत सरकार का बजट  बजट की ताजी खबर  जयपुर की गुप्ता फैमिली  जयपुर न्यूज  jaipur news
बजट के पिटारे से लगाए बैठे उम्मीद

By

Published : Feb 20, 2021, 8:42 AM IST

जयपुर.राज्य बजट 2021 से पहले Etv Bharat मध्यम आय वर्ग में आने वाली गुप्ता फैमिली के पास पहुंचा. यहां सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके रमाकांत गुप्ता ने उम्मीद जताई कि जो महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, उसे किसी भी तरह से कम किया जाए. उन्होंने कहा कि ये महंगाई तभी कम होगी, जब राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करे. दूसरा राज्य सरकार पहल करते हुए आम जनता को राहत देने के लिए इच्छाशक्ति दिखाए और टैक्स कम करे. साथ ही सरकारी खेमे में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की पहल करे.

बजट के पिटारे से लगाए बैठे उम्मीद

वहीं व्यवसाय करने वाले रजनीश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में जो संकट का दौर था, वो व्यापारियों के लिए भी चुनौती लेकर के आया. उद्योग जगत काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में राज्य बजट में अब 24 फरवरी को राज्य सरकार के बजट से ही उम्मीद है कि जिन व्यवसायियों की कोरोना के दौर में आर्थिक स्थिति बिगड़ी है, उन पर जीएसटी का भार कम करे और राहत दे. वहीं इसी परिवार के एक अन्य सदस्य जो नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने कहा राज्य में रोजगार के अवसरों में इजाफा किया जाए. प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में राज्य सरकार नौकरियों पर फोकस करे, ताकि युवा बेरोजगारों को राहत मिले.

यह भी पढ़ें:राजस्थान बजट 2021: गहलोत सरकार के बजट से कारोबारियों की उम्मीद, राज्य सरकार से एमनेस्टी स्कीम लागू करने की मांग

उधर, किचन मैनेजमेंट घर के बजट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस समय किचन का बजट डगमगाया हुआ है. ऐसे में गृहणियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं. गुप्ता फैमिली की गृहणियों की माने तो आय के साधन कम होने के साथ सैलरी में भी कटौती हुई है. ऐसे में राज्य सरकार का बजट राहत देने वाला हो। महंगाई के कारण उनकी रसोई का स्वाद प्रभावित हो रहा है. जब तक है, किराना और गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी नहीं आएगी. तब तक घर का बजट नहीं संभलेगा. यही नहीं दूध और घी की कीमतों में भी कमी आनी चाहिए.

गुलाबी नगरी की गुप्ता फैमिली...

यह भी पढ़ें:राजस्थान बजट 2021: औद्योगिक राजधानी में Downfall, सेल टैक्स के आंकड़े चौंकाने वाले

इन सबके बीच मार्च और अप्रैल में बच्चों के स्कूल की फीस के खर्चे ने भी परिवार के सामने संकट खड़ा कर दिया है. इसके अलावा बच्चों की अन्य गतिविधियों के लिए भी परिजनों को जेब ढीली करनी पड़ती है. ऐसे में इस फैमिली के बच्चे भी गहलोत अंकल से बजट में फीस में राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बहरहाल, इन उम्मीदों और अपेक्षाओं के बीच 24 फरवरी के उस दिन का इंतजार रहेगा, जब गहलोत सरकार बजट का पिटारा खोलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details