राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: आबकारी विभाग ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर मारा छापा, भारी मात्रा में शराब और पैकिंग सामग्री बरामद

जयपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामारी की है. पुलिस ने फैक्ट्री से लाखों रूपए की शराब बरामद की है. साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

जयपुर न्यूज, अवैध शराब, jaipur latest news, rajasthan news
अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा

By

Published : Jan 30, 2020, 3:15 PM IST

जयपुर.राजधानी में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी विभाग की टीम ने सरना डूंगर इलाके में अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने लाखों रूपए की भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है.

अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा

बता दें कि सरना डूंगर इलाके में एक मकान में ही शराब की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. छापामार कार्रवाई के दौरान लाखों रूपए की भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब बरामद हुई है. मौके पर शराब के साथ ही विभिन्न ब्रांड के रैपर, ढक्कन, शराब भरने के सामान और कई पैकिंग सामग्री भी बरामद की गई है. फैक्टरी में शराब में हरियाणा निर्मित शराब को भी मिक्स किया जा रहा था. साथ ही शराब माफिया महंगे ब्रांड के नाम पर नकली शराब की बिक्री का कारोबार कर रहे थे लेकिन आबकारी विभाग ने फैक्ट्री पर छापा मारकर पूरा माल जब्त कर लिया. वहीं फैक्टरी को सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें. सावधान ! लुटेरी दुल्हन गैंग फिर सक्रिय, पुलिस ने भी कमर कसी

इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अब आबकारी टीम जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह फैक्ट्री कौन संचालित कर रहा है. इसके अलावा भी कहां-कहां पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल है. आबकारी विभाग के अधिकारी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details