जयपुर.वरिष्ठ भाजपा नेता और सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर पर पिछले दिनों शाहजहांपुर बॉर्डर पर कातिलाना हमला हुआ था. यह मामला अब राजभवन और राज्यपाल तक पहुंच गया है. इस मसले पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पदाधिकारियों का शिष्टमंडल शुक्रवार को राज्यपाल से मिला. जहां उन्होंने राज्यपाल से घटना के दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में पूर्व मेजर जनरल राठौड़, अनुज माथुर, पूर्व कमांडर बनवारीलाल और पूर्व मेजर घनश्याम सिंह पहुंचे. इस दौरान शिष्टमंडल में शामिल पूर्व सैनिकों ने पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर पर हुए कातिलाना हमले की घटना से अवगत कराया. साथ ही यह भी कहा कि किसी भी सभ्य समाज के लिए इस प्रकार की घटना अशोभनीय है.
प्रेम सिंह बाजोर पर हमले को लेकर सैनिकों ने की मांग यह भी पढ़ें.किसानों ने बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजोर पर हमला कर किया घायल, गाड़ी तोड़ी...भड़की भाजपा, पूनिया और रामपाल शर्मा ने की निंदा
पूर्व सैनिकों ने इस घटना की घोर निंदा भी की. साथ ही राज्यपाल से इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में ना हो, इसके लिए प्रदेश सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देने और किसान आंदोलन में शामिल अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की.
राज्यपाल मिश्र को भुवनेश्वर गाथा की प्रथम प्रति भेंट
राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में शिवाड़ समाज जयपुर के अध्यक्ष नवल जैन और महामंत्री हरीश पराशर ने मुलाकात की और धूमेश्वर गाथा की प्रथम प्रति भेंट की. शिवाड़ समाज जयपुर की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक को प्रकाशित की गई है. किताब के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाराशर ने बताया कि घुमेश्वर गाथा में भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग के रूप में मान्यता रखने वाले सवाई माधोपुर जिले के इस पावन तीर्थ स्थल घुमेश्वर महादेव की प्राचीनता, यहां मिले असंख्य शिवलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.