राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट फैसला : खान आवंटन घूसकांड के आरोपी पूर्व IAS अशोक सिंघवी को विदेश जाने की अनुमति - हाईकोर्ट सुनवाई

खान आवंटन घूसकांड के आरोपी पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी की ओर से दलील दी गई है कि उसकी बेटी डॉक्टर है इसलिए यूएई से भारत नहीं आ सकती. बेटे की शादी की बात चल रही है, इसलिए विदेश जाना चाहते हैं.

खान आवंटन घूसकांड के आरोपी पूर्व IAS अशोक सिंघवी
खान आवंटन घूसकांड के आरोपी पूर्व IAS अशोक सिंघवी

By

Published : Jul 21, 2021, 7:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने खान आवंटन घूसकांड के आरोपी पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी को राहत देते हुए उन्हें तीन माह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी है. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में ईडी कोर्ट की ओर से दिए आदेश को रद्द कर दिया है.

अदालत ने ईडी कोर्ट को निर्देश दिए हैं कि वह आरोपी के पासपोर्ट को सुपुर्दगी पर छोड़े और चाहे तो अपने स्तर पर आवश्यक शर्तें तय कर दे. वहीं अदालत ने आरोपी सिंघवी को कहा है कि विदेश जाने के तीन माह में वापस लौट आएं. न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह ने यह आदेश अशोक सिंघवी की याचिकाओं पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता दीपक चौहान ने अदालत को बताया कि उसका पुत्र और पुत्री यूएसए के स्थाई निवासी है. उसकी बेटी चिकित्सक होने के चलते यहां नहीं आ सकती है. इसके अलावा बेटे के विवाह की बात चल रही है. ऐसे में उसे तीन माह के लिए यूएसए जाने की अनुमति दी जाए.

पढ़ें- राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए गले की फांस बना फोन टैपिंग मामला, दिल्ली पुलिस ने जोशी के बाद गहलोत के OSD को किया तलब

जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी के खिलाफ गंभीर प्रकरण में ईडी कोर्ट में ट्रायल चल रही है. ऐसे में यदि आरोपी को विदेश जाने की अनुमति दी गई तो वह वापस नहीं लौटेगा. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने आरोपी सिंघवी को तीन माह के लिए यूएसए जाने की अनुमति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details