जयपुर. देश की सेवा करने के बाद दुनिया से जाते-जाते सीकर का देवता मानव सेवा कर गया. पूर्व सैनिक रिछपाल सिंह जाखड़ का ब्रेन डेड होने के बाद वो तो दुनिया से चले गए. लेकिन चार लोगों को नया जीवनदान दे (Ex Army man donated organs to 4 patients) गए. रिछपाल की एक किडनी एसएमएस अस्पताल और दूसरी मणिपाल अस्पताल पहुंचाई गई. जबकि हार्ट इटर्नल हॉस्पिटल और लीवर महात्मा गांधी अस्पताल ट्रांसप्लांट के लिए ले जाया गया. जयपुर के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए ग्रीन कोरिडोर बनाकर सभी अंग आवंटित अस्पतालों तक पहुंचाए गए.
17 वर्षों तक 24 राजपूत रेजीमेंट में नायक के पद पर सेवा दे चुके सीकर निवासी 57 वर्षीय रिछपाल सिंह जाखड़ का 29 अगस्त को एक्सीडेंट हो गया था. अपने घर के पास मार्केट से घर का सामान लेकर बाइक से लौट रहे रिछपाल को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर में रिछपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां पर उन्हें सीकर स्थित एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहां से गंभीर हालात होने के कारण उन्हें जयपुर स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें:कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए उदयपुर की गीता की अनूठी पहल, सिर मुंडवाकर किए केशदान