जयपुर.राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस के 19 विधायकों के साथ 3 निर्दलीय विधायक भी बीते 1 महीने से राजधानी जयपुर से बाहर थे. कहा जा रहा था कि ये विधायक सचिन पायलट कैंप में शामिल हैं. अब तीनों विधायक ओम प्रकाश हुड़ला, खुशवीर जोजावर और सुरेश टांक जयपुर आ चुके हैं.
जयपुर आने के बाद विधायक खुशवीर सिंह जोजावर और सुरेश टांक ने ईटीवी भारत से खास बात की. इस दौरान खुशवीर सिंह ने कहा कि हमने अब तक ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल नहीं किया, जिसे बगावत के तौर पर देखा जाए और ना ही हमारा कोई ऑडियो या वीडियो पायलट कैंप के साथ दिखाई दिया. सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर ही गुजरात गए थे, जहां उनका इलाज होना था. इस दौरान वह अपना फोन भी साथ नहीं ले कर गए थे, ऐसे में उनका किसी से संपर्क नहीं हुआ.
मुझे कानून पर पूरा विश्वास हैः खुशवीर सिंह
वहीं, विधायक खरीद-फरोख्त के मामले में एसओजी और एसीबी में केस दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और मुझे कानून पर पूरा विश्वास है. हम दोषी होंगे तो हमें सजा मिलेगी और निर्दोष होंगे तो हम पर केस करने वालों को यह सोचना पड़ेगा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ इस तरह की बातें क्यों की गई. अगर सरकार के पास कोई क्लू है तो वह सच्चाई सामने ले आएगी, लेकिन हम दावे के साथ कह सकते हैं कि हम पूरी तरीके से निर्दोष हैं.
पढ़ें-पायलट की 'घर वापसी' के बाद BJP पर बरसे गहलोत, कहा- हमारे साथियों ने धज्जियां उड़ा दी...
अगर दोषी साबित हुआ तो त्यागपत्र दे दूंगाः खुशवीर सिंह
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी साबित होते हैं तो वह त्यागपत्र देकर राजस्थान छोड़कर चले जाएंगे. खुशवीर सिंह ने कहा कि हमने कांग्रेस सरकार को समर्थन नहीं दिया था, हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्थन दिया था. हमने राज्यसभा चुनाव में भी अपनी निष्ठा और ईमानदारी दिखाई थी, उस समय भी हमने अपना वोट इधर से उधर नहीं किया तो अब और क्या परीक्षा हमारी ली जानी थी.