जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान जयपुर के घनी आबादी वाले इलाके मानसरोवर में एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई और धमाके के साथ आवाज आई. ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके के कुछ मकानों में बिजली के उपकरण भी जल गए. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और डिस्कॉम कर्मचारियों ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और बिजली की सप्लाई शुरू की.
हादसा मानसरोवर के किरण पथ में हुआ. यहां मध्यम मार्ग के नजदीक लगे एक ट्रांसफॉर्मर में रविवार सुबह आग लग गई. इसके चलते ब्लॉक-56 में स्थित कुछ मकानों के भीतर बिजली का हाई वोल्टेज दौड़ गया. इससे बिजली के कई उपकरण जल गए.