जोधपुर.जिले के खेजड़ली गांव में पेड़ों के लिए शहीद होने वाले 363 लोगों की याद में खेजड़ली मेला लगता है. इन ग्राम वासियों ने पेड़ों को बचाने के लिए शहादत दी थी. इनकी याद में खेजड़ली में स्मारक बनाया जा रहा है.
पूरी दुनिया में पर्यावरण और पेड़ों को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. सबका यह मानना है कि पेड़ नहीं बचे तो पर्यावरण नहीं बचेगा. इसको लेकर अलग-अलग नीतियां भी बनाई जा रही है. लेकिन राजस्थान में पर्यावरण को लेकर 291 साल पहले ही विश्नोई समाज की अमृता देवी ने जो पहल की थी वह आज भी कायम है. सन 1730 में खेजड़ली गांव के आसपास के इलाके में तत्कालीन शासक ने पेड़ काटने के आदेश दिया था, ग्राम वासियों ने पेड़ काटने का विरोध किया. इस पर अमृता देवी के साथ 363 लोगों ने अपने शीश कटवा दिये थे.
इस बात से हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब राजस्थान सरकार जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से इन पर्यावरण शहीदों के लिए एक नया स्मारक खेजड़ली मेला परिसर में ही बना रही है. इस स्मारक के खास से बात यह है कि यहां पर सभी 363 शहीदों के नाम अंकित किए गए हैं. गोलाकार बनने वाले स्मारक में 20 शिलालेखों पर ये नाम अंकित कर दिए गए हैं.
स्मारक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस मार्ग के बीचों-बीच अमृता देवी की एक प्रतिमा लगेगी. विकास प्राधिकरण इस पर 50 लाख से ज्यादा का खर्च कर रहा है. यह पहला मौका होगा जब सभी 363 शहीदों के नाम लोग पढ़ पाएंगे. हालांकि दस्तावेजों में और अन्य जगह पर इनका विवरण मिलता है. लेकिन बतौर स्मारक इन सब शहीदों को यह श्रद्धांजलि दी जा रही है.
पढ़ें- NRI ने सरपंच मां के लिए बना दिया 1 करोड़ का ग्राम पंचायत भवन
अगले एक माह में स्मारक का कार्य पूर्ण हो जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका लोकार्पण करेंगे. जिस परिसर में स्मारक बन रहा है. उस पूरे परिसर में हर वर्ष बड़ा मेला भी आयोजित किया जाता है. जिसमें इन सभी शहीदों को याद किया जाता है.