जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर अब नशे की लत बिल्कुल भी नहीं थम रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन कोई न कोई कर्मचारी नशे की हालत में पकड़ा जाता है. ऐसे में एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर एक कर्मचारी को नशे की हालत में पकड़ा है.
जयपुर एयरपोर्ट पर नशे की हालत में पकड़ा गया कर्मचारी बता दें कि एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी का एक कर्मचारी नशे की हालत में पकड़ा गया है. सूत्रों के अनुसार कर्मचारी की हालत इस कदर बताई जा रही थी कि उसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था. ऐसे में जब उस कर्मचारी का ब्रीद एनालाइजर टेस्ट करवाया गया तो उसके अंतर्गत कर्मचारी के बॉडी में अल्कोहल पॉजिटिव भी आया है.
पढ़ेंःमौसम का असर Airport पर भी, कई Flights अपने निर्धारित समय के मुताबिक लेट से उड़ान भरी
इसके तहत अब कर्मचारी को 3 महीने के लिए निलंबित भी किया जाएगा. पिछले दिनों इंडो-थाई के 2 कर्मचारी भी नशे की हालत में पकड़े गए थे. हालांकि उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. बता दें कि एयरपोर्ट पर काम करने वाला स्टाफ तो नशे की हालत में पकड़ा ही जा रहा है. इससे पहले कुछ दिन पूर्व एक निजी एयरलाइन की एक एयरहोस्टेस भी नशे की हालत में पाई गई थी.
पढ़ेंःपर्यटन सीजन में भी जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं बढ़ी एयर कनेक्टिविटी, यात्री हो रहे परेशान
बता दें कि वह एयरहोस्टेज जयपुर से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में थी. शक होने पर यात्रियों ने उसकी शिकायत की कंपनी प्रबंधन से की थी. जिसके बाद उसे फ्लाइट में नहीं जाने दिया गया था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर हो रही आए दिन नशे की हालत में पकड़े जा रहे कर्मचारी को देखते हुए यात्रियों की जान को भी कोई बड़ी समस्या आ सकती है. हालांकि नशे में पकड़े जाने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि बीते दिनों जो भी कर्मचारी नशे की हालत में पकड़े गए हैं. उनके ऊपर क्या कोई कार्रवाई होती है.