जयपुर. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में मंगलवार को करीब 9 महीने बाद हाथी सवारी शुरू कर दी गई है. हाथी सवारी शुरू होने से हाथी मालिक, महावत और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी नजर आ रही है. 1 दिन में 50 हाथियों के रोटेशन की ही अनुमति दी गई है. दूसरे दिन से साथियों को रोटेशन पर लगाया जाएगा.
आमेर में कुल 96 हाथी है. जिनको एक एक दिन नोटेशन में लगाया जाएगा. जो हाथी आज रोटेशन पर आएंगे उनकी दूसरे दिन छुट्टी रखी जाएगी. पहले दिन हाथी सवारी शुरू होने पर पर्यटकों का माला पहनाकर विशेष स्वागत किया गया. हाथी सवारी के दौरान पर्यटकों के चेहरे पर भी काफी खुशी देखने को मिली. काफी समय से हाथी मालिकों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की ओर से हाथी सवारी शुरू करने की मांग की जा रही थी.
पूनिया ने भी हाथी सवारी शुरू करने के लिए लिखा था CM को पत्र
दो दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने भी हाथी सवारी शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था. जिसके बाद सोमवार देर शाम हाथी सवारी शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए. हाथी सवारी शुरू होने पर हाथी मालिकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से हाथी मालिक और महावतों के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया था.
यह भी पढ़ें.अजमेर दरगाह पर हार्दिक पटेल के चादर चढ़ाने पर खादिम के खिलाफ FIR
महावत और हाथी मालिकों का पेट पालना भी मुश्किल हो गया था. हाथियों का पेट भरने के लिए भी कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया. अब उम्मीद की जा रही है कि हाथी सवारी शुरू होने से पर्यटन व्यवसाय भी पटरी पर लौटेगा और आमेर की विश्व प्रसिद्ध हाथी सवारी (Elephant ride in Amer Mahal) एक बार फिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.