राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर महल में अब हाथी की सवारी का उठाएं लुत्फ, पर्यटक और हाथी मालिकों में खुशी

आमेर महल की हाथी सवारी विश्व प्रसिद्ध है लेकिन कोरोना के कारण हाथी सवारी बंद कर दी गई थी. कोरोना का काल के चलते हाथी सवारी बंद होने से पर्यटक मायूस थे. अब पर्यटन सीजन के चलते एक बार फिर हाथी सवारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में हाथी मालिक और महावत बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Amer Mahal Jaipur, Jaipur News
आमेर महल में हाथी सवारी शुरू

By

Published : Nov 24, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 3:45 PM IST

जयपुर. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में मंगलवार को करीब 9 महीने बाद हाथी सवारी शुरू कर दी गई है. हाथी सवारी शुरू होने से हाथी मालिक, महावत और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी नजर आ रही है. 1 दिन में 50 हाथियों के रोटेशन की ही अनुमति दी गई है. दूसरे दिन से साथियों को रोटेशन पर लगाया जाएगा.

आमेर महल में हाथी सवारी शुरू

आमेर में कुल 96 हाथी है. जिनको एक एक दिन नोटेशन में लगाया जाएगा. जो हाथी आज रोटेशन पर आएंगे उनकी दूसरे दिन छुट्टी रखी जाएगी. पहले दिन हाथी सवारी शुरू होने पर पर्यटकों का माला पहनाकर विशेष स्वागत किया गया. हाथी सवारी के दौरान पर्यटकों के चेहरे पर भी काफी खुशी देखने को मिली. काफी समय से हाथी मालिकों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की ओर से हाथी सवारी शुरू करने की मांग की जा रही थी.

पूनिया ने भी हाथी सवारी शुरू करने के लिए लिखा था CM को पत्र

दो दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने भी हाथी सवारी शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था. जिसके बाद सोमवार देर शाम हाथी सवारी शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए. हाथी सवारी शुरू होने पर हाथी मालिकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से हाथी मालिक और महावतों के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया था.

हाथी की सवारी करती पर्यटक

यह भी पढ़ें.अजमेर दरगाह पर हार्दिक पटेल के चादर चढ़ाने पर खादिम के खिलाफ FIR

महावत और हाथी मालिकों का पेट पालना भी मुश्किल हो गया था. हाथियों का पेट भरने के लिए भी कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया. अब उम्मीद की जा रही है कि हाथी सवारी शुरू होने से पर्यटन व्यवसाय भी पटरी पर लौटेगा और आमेर की विश्व प्रसिद्ध हाथी सवारी (Elephant ride in Amer Mahal) एक बार फिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.

हाथी से हौद तक होगा सैनिटाइज

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने आमेर महल में हाथी सवारी शुरू करने के आदेश जारी किया है. हाथी सवारी के लिए पर्यटकों को कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना करनी होगी. पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सवारी करने की अनुमति दी जाएगी.

हाथी सवारी के हर रोटेशन के बाद हौदे को भी सैनिटाइज किया जाएगा. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पिछले 18 मार्च से आमेर महल में हाथी सवारी बंद कर दी गई थी. अब पर्यटन व्यवसाय और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए हाथी सवारी फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

हाथी मालिक और महावत खुश, ईटीवी का किया धन्यवाद

आज कई दिन बाद हाथी सवारी करने वाले पर्यटकों ने काफी खुशी जाहिर की है. महावतों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. करीब 8 महीने से हाथी सवारी बंद होने की वजह से हाथी मालिक और महावत आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. अब हाथी सवारी शुरू होने से हाथी मालिक और महावतों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं. ईटीवी भारत ने हाथी सवारी बंद होने की वजह से हो रही परेशानी को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी.

हाथी मालिकों ने भी ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. हाथी मालिक आसिफ खान ने बताया कि कोरोना काल में हाथी मालिक और महावतों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी, जिसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया और हमारी समस्या को सरकार तक पहुंचाया. जिसकी वजह से आज फिर से हाथी सवारी शुरू हो चुकी है और इससे हाथी मालिक और महावतो में खुशी है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details