जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिया पूरी दुनिया दूसरे का समर्थन कर रही है. इसी के चलते कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष में लगातार जन सहयोग मिल रहा है. राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बाद अब विद्युत उत्पादन निगम और प्रसारण निगम ने भी इस फंड में अपने कर्मचारियों का अंशदान समर्पित किया है. ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 5 करोड़ 56 लाख रुपए का चेक सौंपा है.
कोविड-19 राहत कोष को अब विद्युत प्रसारण और उत्पादन निगम का सहयोग, 5 करोड़ 56 लाख रुपये दिए - Corona update
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष, कोविड-19 में लगातार जन सहयोग मिल रहा है. राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बाद अब विद्युत उत्पादन निगम और प्रसारण निगम ने भी इस फंड में अपने कर्मचारियों का अंशदान समर्पित किया है. ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 5 करोड़ 56 लाख रुपए का चेक सौंपा है.
इस दौरान विद्युत प्रसारण निगम और उत्पादन निगम के सीएमडी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री को सौपे गए चेक में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से तीन करोड़ 31 लाख रुपए और राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की ओर से 2 करोड़ 25 लाख रुपए की योगदान राशि का चेक दिया गया है. इससे पहले राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 9 करोड़ 53 लाख रुपए का चेक कोविड-19 राहत कोष में समर्पित कर चुका है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से चल रही जंग में लग रहे संसाधनों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इस महामारी के बचाव और रोकथाम के लिए आमजन और विभिन्न वर्गों से आर्थिक सहयोग की अपील की थी ताकि संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों और जरूरतमंदों भरपूर मदद की जा सके और साथ ही इस महामारी से बचाव के लिए भी तेजी से काम हो सके. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद लगातार इस फंड में जन सहयोग और समर्थन मिल रहा है.