राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान का दरवाजा खुला..कंपीटीशन के लिए मेहनत करें प्रदेश के युवा- डोटासरा - थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले

राजस्थान में स्कूलें पूरी तरह खुलने पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने खुशी जताई. डोटासरा ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से अब परेशान हो चुके हैं. उनको स्कूलों की याद आने लगी थी. कोरोना की दूसरी लहर कम होने के साथ ही अब स्कूलों को खोल दिया गया है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा प्रेसवार्ता
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा प्रेसवार्ता

By

Published : Sep 27, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 8:03 PM IST

जयपुर. शिक्षा संकुल में आज शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की. चाहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों का मुद्दा हो या फिर दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के राजस्थान की परीक्षा में शामिल होने का मुद्दा.

इसके साथ ही स्कूल पूरी तरह खुलने के बाद अब हर महीने होने वाले टेस्ट और अगली बार समय पर रीट परीक्षा के आयोजन जैसे हर सवाल का शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज से पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौट चुकी है. 1 सितम्बर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों को खोला गया, तो 20 सितम्बर से कक्षा 6 से 8वीं तक की शुरूआत हुई.

स्कूलों में मासिक टेस्ट, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले पर बोले शिक्षा मंत्री

इसी के साथ आज से कक्षा 1 से 5वीं तक की भी शुरूआत हो गई. स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने खुशी जताई. डोटासरा ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से अब परेशान हो चुके हैं. उनको स्कूलों की याद आने लगी थी. कोरोना की दूसरी लहर कम होने के साथ ही अब स्कूलों को खोल दिया गया है.

तीसरी लहर आई तो प्रमोट नहीं होंगे बच्चे..

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं. इसके साथ ही विभाग ने संभावित तीसरी लहर पर भी नजर बना रखी है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही आगे सभी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो बच्चों को प्रमोट न करना पड़े, इसलिए अब स्कूलों में हर महीने टेस्ट आयोजित हो रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्राप्त करने वाला राजस्थान पहला राज्य है. इसी कड़ी में अब बच्चों के हर महीने टेस्ट लिए जा रहे हैं, अगर कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देती है तो इन टेस्ट के नम्बर के आधार पर बच्चों को प्रमोट किया जाएगा.

पढ़ें- BJP का पलटवार : कृषि कानून को लेकर हो रहा भारत बंद कांग्रेस की छद्म राजनीति..पहले रीट धांधली मामले में इस्तीफा दें डोटासरा

थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों के लिए गाइडलाइन..

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों को लेकर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा कि विभाग की ओर से गाइड लाइन पर काम किया जा रहा है. जल्द ही गाइड लाइन बनने के साथ तबादले करके शिक्षकों को राहत दी जाएगी, इसके साथ ही सरकार तबादला तिथि में बदलाव भी कर सकती है.

दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान के दरवाजे खुले..

दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों का कोटा निर्धारण को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा कि जो मेहनत करेगा सफलता उसी को मिलेगी. देश में समानता का सभी को अधिकार है, और वह उनको दिया जाएगा. ऐसे में अगर बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी राजस्थान के अभ्यर्थियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं तो राजस्थान के अभ्यर्थियों को और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए, जिससे सफलता उनको मिले.

रेगुलर करवाएंगे रीट परीक्षा का आयोजन..

26 सितम्बर को रीट का आयोजन करीब 3 साल के बाद हुआ है. ऐसे में समय पर रीट आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि कोरोना के चलते रीट के आयोजन में देरी हुई है. लेकिन अब समय-समय पर इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. वैकेंसी के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, जिससे नये अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सके.

Last Updated : Sep 27, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details