जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण करीब 60 दिन से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी उद्योग धंधे, व्यापार और अन्य आर्थिक गतिविधियां बंद हो गई है. इससे मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसके साथ ही परंपरागत काम करने वाले समाज भी इस महामारी के चलते आर्थिक संकट में आ गया है. इनमें से एक समाज है 'राव समाज'.
सृष्टि की उत्पत्ति और भगवान के अवतार से चंद्रवंशी और सूर्यवंशी भागों में बांटकर पीढ़ी दर पीढ़ी जन्म तारीख, ननिहाल, ससुराल और जातियों का विस्तृत विवरण डिंगल और पिंगल भाषा मे ये समाज अपनी बहियों में लिखता आ रहा है. वंशावली में सामूहिक वाचन प्रत्येक समाज के अलग-अलग बहियों में राव समाज के लोगों की ओर से आज भी किया जाता है.
बही वाचन 21वीं सदी में भी जारी
पूर्वजों के इतिहास और उत्तरोत्तर नामावली को संरक्षित रख उनके वंशजों को सुनाने की राव समाज के लोगों की ओर से बही वाचन की प्रथा 21वीं सदी में भी जारी है. राव समाज के बुजुर्ग बताते हैं कि विश्व में एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां आम आदमी का इतिहास लिखा जाता है. उनका कहना है कि बांकि देशों में सिर्फ राजा महाराजा या प्रभावशाली का ही इतिहास लिखा जाता है.
इतिहास को संजोए रखता है राव समाज
बता दें कि आम आदमी के इस इतिहास को संजोए रखने का काम पूरे भारत में राव समाज की ओर से किया जाता है. इस समाज की आजीविका भी इसी पर टिकी रहती है, लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने इस समाज के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. वहीं, ये संकट कितने दिन रहेगा ये भी अभी साफ नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए की इस समाज के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करें.