अलवर/नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों सहित राजस्थान के अलवर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला. झटका इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है.
4.2 थी भूकंप की तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप रात 11.46 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.2 थी. भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है. बता दें यह क्षेत्र राजस्थान की सीमा से जुड़ा है. यही वजह है कि राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा और बहरोड़ कस्बे में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालाकि किसी प्रकार की जानमाल की हानी की कोई खबर सामने नहीं आई है. इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में मामूली भूकंपों की एक श्रृंखला का सामना करना पड़ रहा है, वैज्ञानिक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्ली के आसपास कोई असामान्य भूकंपीय गतिविधि नहीं हो रही है.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन जता चुके हैं आशंका
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने पहले कहा था कि पिछले 20 वर्षों में दिल्ली और उसके आसपास आए भूकंपों के विश्लेषण से भूकंप की गतिविधि में कोई निश्चित पैटर्न नहीं दिखा है, जो भूकंपीय गतिविधि में वृद्धि का संकेत दे सकता है. भूकंपों का पता लगाना, विशेष रूप से छोटे परिमाण वाले क्षेत्र में दर्ज किया जाना, उस क्षेत्र में स्थापित भूकंपीय रिकार्डर की संख्या पर भी निर्भर करता है.