जयपुर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और यूएनपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय शाला स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किशोर स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. चिकित्सा विभाग जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए शिक्षकों को ब्रांड एंबेसडर और छात्रों को मैसेंजर के तौर पर शामिल करेगा. वहीं युवावस्था में आने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर उनका निदान किया जाएगा.
बता दें कि बीते साल राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए निरोगी राजस्थान अभियान में किशोर स्वास्थ्य को प्रमुख बिंदुओं में शामिल किया गया था. जिसके तहत प्रदेश के 42 हजार राजस्व ग्राम से 80 हजार स्वास्थ्य मित्र बनाए गए थे. वहीं अब युवावस्था में आने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर उनका निदान करने के लिए शिक्षकों को ब्रांड एंबेसडर और छात्रों को मैसेंजर बनाया जाएगा.
इस कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और यूएनपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय शाला में स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. साथ ही कार्यक्रम से जुड़े पुस्तक और पोस्टर का विमोचन भी किया गया. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि किशोर स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता में है.