राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dowry Death: प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी...ससुराल वालों पर आरोप - Torture For Dowry

राजधानी (Jaipur) के जवाहर नगर (Jawahar Nagar) थाना इलाके में दहेज लोभियों से प्रताड़ित होकर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली . इस संबंध में मृतका के भाई (Victim Family) ने पुलिस में मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित (Torture For Dowry) करने का मामला दर्ज करवाया है.

Dowry Death
प्रताड़ना से तंग आ विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 9, 2021, 2:11 PM IST

जयपुर: जवाहर नगर थाने (Jawahar Nagar) में दर्ज शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि तकरीबन 8 महीने पहले 15 मार्च को पीड़िता की शादी जवाहर नगर निवासी शंकर बेनीवाल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही नवविवाहिता को तंग किया जाने लगा.

आरोप है कि उसके पति और सास-ससुर कम दहेज का उलाहना दे उसे प्रताड़ित करते रहे. शिकायत के मुताबिक ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग कर पीड़िता को प्रताड़ित करता रहा. जिसे लेकर उसने अपने भाई और मां-बाप से कई बार बात भी की. उसने अपने साथ हो रही मारपीट की जानकारी भी मायके वालों को दी.

पढ़ें-Rape Of Minor: 15 वर्ष की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

सोमवार शाम को दहेज की मांग (Dowry) को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई और अनबन के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे आहत होकर उसने ससुराल में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. नवविवाहिता के इस कदम से डरे सहमे ससुराल जन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोग एक दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे. इस पूरे घटनाक्रम के कई घंटों बाद देर रात को ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका के परिजनों को सूचित किया. जिसके बाद दुखी परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतका के भाई ने उसके पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया.

भाई के मुताबिक उसकी बहन को इतना प्रताड़ित किया गया कि मजबूर हो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Abetment TO Suicide) ली. भाई ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने और खुशबू को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. केस की जांच एसीपी नील कमल मीणा (आदर्श नगर ) कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details