जयपुर.राजधानी में पालतू श्वानों के हमले के कई मामले सामने आए हैं. रविवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. रविवार को जयपुर के झालाना डूंगरी में मां के साथ पार्क में घूमने गई बच्ची पर एक पालतू श्वान (Dog attack on 7 years old girl) ने हमला कर दिया. श्वान ने बालिका को इतनी बुरी तरह काटा कि हाथ से खून की धारा बहने लगी. बालिका के चिल्लाने पर मां और आसपास के लोगों ने श्वान को भगाया. इसके बाद मां तुरंत बच्ची को सवाई मान सिंह अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है.
बच्ची के पिता पूरन चंद का कहना है कि उनकी बेटी पूनम का इलाज कराने के बाद श्वान के मलिक के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाएंगे. बताया जा रहा है कि वह श्वान पिटबुल प्रजाति का है जिसके पालने पर प्रतिबंध है. पिटबुल श्वान को रिहायशी इलाके में पालने पर पाबंदी है. उसे पालने के लिए पहले नगर निगम से परमिशन लेनी होती है.