राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dog Attack in Jaipur: मां के साथ पार्क घूमने गई बालिका पर पालतू श्वान ने किया हमला, एसएमएस अस्पताल में भर्ती

जयपुर में मां के साथ पार्क में घूमने गई सात साल की बालिका पर पालतू श्वान (Dog attack on 7 years old girl) ने हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल बालिका को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Dog attack on 7 years old girl
बालिका पर श्वान ने किया हमला

By

Published : Jun 19, 2022, 10:48 PM IST

जयपुर.राजधानी में पालतू श्वानों के हमले के कई मामले सामने आए हैं. रविवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. रविवार को जयपुर के झालाना डूंगरी में मां के साथ पार्क में घूमने गई बच्ची पर एक पालतू श्वान (Dog attack on 7 years old girl) ने हमला कर दिया. श्वान ने बालिका को इतनी बुरी तरह काटा कि हाथ से खून की धारा बहने लगी. बालिका के चिल्लाने पर मां और आसपास के लोगों ने श्वान को भगाया. इसके बाद मां तुरंत बच्ची को सवाई मान सिंह अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज चल रहा है.

बच्ची के पिता पूरन चंद का कहना है कि उनकी बेटी पूनम का इलाज कराने के बाद श्वान के मलिक के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाएंगे. बताया जा रहा है कि वह श्वान पिटबुल प्रजाति का है जिसके पालने पर प्रतिबंध है. पिटबुल श्वान को रिहायशी इलाके में पालने पर पाबंदी है. उसे पालने के लिए पहले नगर निगम से परमिशन लेनी होती है.

पढ़ें.अलवरः बानसूर में 6 साल के बच्चे पर श्वान ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

दरअसल झालाना डूंगरी में शिव कॉलोनी स्थित मकान में पूरन चन्द अपने परिवार सहित किराए पर रहता है. 16 जून की शाम करीब 7 बजे पूरन की पत्नी अपनी बेटी पूनम (7) के साथ घर के पास स्थित काली कमली बगीचे में घूमने निकली थीं. आरोप है इस दौरान वहीं रहने वाले लक्ष्मी नारायण बागोरिया का बेटा अपने पिटबुल स्वान को घुमाने ले आया. इस दौरान अचानक श्वान ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसकी कोहनी के पास बुरी तरह काट लिया. स्वान ने बच्ची को इतना बुरा काटा कि हाथा का मांस तक निकल आया. गंभीर हालत में बच्ची को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details