जयपुर. आईसीएमआर (ICMR) की ओर से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक कोविड-19 संक्रमण के तीसरी लहर (third wave of Corona) की चेतावनी जारी की गई है. बीते 2 दिन पहले प्रदेश में एकाएक कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. वहीं चिकित्सकों का भी कहना है कि यदि तीसरी लहर आई तो एकाएक संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होगी.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा का कहना है कि हाल ही में देखने को मिला है कि जैसे ही कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हुए हैं. उसके साथ ही लोग गैर जिम्मेदार हो गए हैं. ऐसे में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है. उसकी पालना भी आम जनता नहीं कर रही है. ऐसे में पूरी संभावना है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update: 20 नए केस दर्ज, 23 जिलों से एक भी मामला नहीं आया सामने
हाल ही में प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी भी हुई. जहां हर दिन 10 से 15 संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे थे. यह मामले एकाएक बढ़कर 40 तक भी पहुंच गए, जो एक सबसे बड़ी चिंता का विषय है.
मौसमी बीमारियां का असर