राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बढ़ती सर्दी को देखते हुए मनरेगा के कार्य समय में बदलाव, श्रमिक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक करेंगे काम - जयपुर की ताजा हिंदी खबरें

प्रदेश में लगातार ठड बढ़ रही है, जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मनरेगा श्रमिकों के कार्य समय में बदलाव किया है. जिसके बाद अब मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर सुबज 8 बजे से शाम 4 बजे तक काम करना होगा.

मनरेगा श्रमिकों को राहत, Latest hindi news of Rajasthan
बढ़ती सर्दी को देखते हुए मनरेगा के कार्य समय में किया गया बदलाव

By

Published : Dec 22, 2020, 8:28 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए जयपुर जिले के मनरेगा श्रमिकों को राहत दी गई है. बढ़ती सर्दी के बीच मनरेगा श्रमिकों को राहत देने के लिए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मनरेगा के कार्य समय में बदलाव किया है. अब मनरेगा का कार्य समय सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा.

जिला कलेक्टर ने बताया कि महात्मा गांधी मनरेगा का समय वर्तमान में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित है. सर्दी के मौसम को देखते हुए मनरेगा कार्यों का समय में बदलाव कर सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे (विश्राम काल सहित) तक निर्धारित किया गया है.

उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वो कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत समूह के मुखिया के हस्ताक्षर करवाकर कार्यस्थल छोड़ सकता है. इस दौरान टास्क में किसी प्रकार की अतिरिक्त कमी नहीं की गई है.

पढ़ें-पीएचईडी के अभियंताओं ने की पेनडाउन हड़ताल, शासन सचिव ने जनवरी में डीपीसी करने का दिया आश्वासन

उन्होंने संशोधित समय तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. बढ़ती सर्दी में मनरेगा श्रमिकों को काम करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सर्दी में उन्हें जल्दी उठकर काम पर जाना होता था. बता दें कि जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details