जयपुर. संविधान पर चर्चा के लिए बुलाया गया राजस्थान विधानसभा का 2 दिन का विशेष सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया. सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने संविधान से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर अपनी बात रखी. साथ ही कटारिया ने अपने संबोधन में केंद्र के एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.
विधानसभा में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन संविधान पर चर्चा की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की. कटारिया ने कहा कि इस देश की आजादी के लिए सैकड़ों हजारों लोगों ने संघर्ष किया है. उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद जैसे नेताओं का नाम लिया. कटारिया ने देश की आजादी के संघर्ष की बात की तो संविधान पर चर्चा के दौरान कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए दिए गए आरक्षण का जिक्र भी किया.
पढ़ें- डेंगू का सबसे बड़ा कारण प्रदेश सरकार द्वारा द्रव्यवती नदी का काम रोका जाना हैः अशोक लाहोटी
कटारिया ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी को भी आरक्षण मिला और यह संविधान की ताकत के तहत ही संभव हो सका. उन्होंने एनडीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आर्थिक पिछड़ों की सुध भी ली और उनके लिए अलग से EWS के तहत आरक्षण के प्रावधान किए. इससे भी संविधान के दायरे में सभी तबकों को मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ाए गए.
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
साथ ही कटारिया ने देश में अलग-अलग दौर में बनी गठबंधन सरकारों का जिक्र किया तो वोट बैंक के मुद्दे के लिए होने वाली राजनीति का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर 72 साल से चली आ रही समस्या को दूर किया और इस दौरान कोई विवाद या हिंसा भी नहीं हुआ. उन्होंने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए इसका स्वागत किया और कहा कि मोदी सरकार की सक्रियता के चलते न्यायपालिका के जरिए इस फैसले का जल्दी समाधान संभव हो सका.