जयपुर. कोरोना से उपजे वैश्विक संकट की इस घड़ी में सकल दिगंबर जैन समाज मदद के लिए आगे आया है. जिन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ 31 लाख की राशि जमा कराई है. इस दौरान समाज बंधुओं ने मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए उठाए कारगर कदमों को सराहा. मुनि पुंगव और निर्यापक संत श्री सुधासागर जी महाराज के आह्वान से दिगंबर जैन समाज की ओर यह राशि एकत्रिक की गई है.
पढ़ें-लॉकडाउन में जागरूकता: इस गांव के लोग कोरोना वायरस के खिलाफ कुछ यूं लड़ रहे जंग
दिगंबर जैन तीर्थ स्रोत कमेटी मुंबई के कार्याध्यक्ष राजेंद्र के. गोदा और श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर के अध्यक्ष गणेश कुमार राणा ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में सरकार की ओर से प्रदेश में कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए किए गए सकारात्मक कदमों की प्रशंसा की.
इस पत्र में यह भी कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के चलते दिगंबर जैन समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों से अभी मदद के लिए संपर्क नहीं हो पाया. फिर भी कहा गया है कि इस संकट की घड़ी में मुनि श्री के आह्वान के बाद सकल समाज सरकार के साथ खड़ा है.