जयपुर.जयपुर में शनिवार को जेएलएन मार्ग स्थित हरिश्चंद्र माथुर सभागार भवन में समृद्धि भारत फाउंडेशन की ओर से एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा विषय और वर्तमान हालात पर वक्ताओं ने चर्चा कर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भारतीय वायु सेना के उत्तरी कमान पूर्व कमांडर इन चीफ जनरल डीएस हुड्डा ने एयर स्ट्राइक पुलवामा अटैक जैसे कई मुद्दों पर आमजन के पूछे गए सवालों का जवाब दिया.
क्रॉस बॉर्डर कार्रवाई सेना ने पहले भी की हैंः लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा - rajasthan
जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित हरिश्चंद्र माथुर सभागार भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय वायु सेना की उत्तरी कमान के पूर्व कमांडर इन चीफ जनरल डीएस हुड्डा ने एयर स्ट्राइक, पुलवामा अटैक जैसे मामलों पर चर्चा की.
हुड्डा ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा कि पिछली सरकारों में भी इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक की गई है. लेकिन जिस तरीके से यह आतंकियों की मरने की संख्या और बाकी चीजें बता रहे हैं. ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. साथ ही उन्होंने सेना के नाम पर प्रचार-प्रसार को लेकर भी कहा कि इलेक्शन कमिशन के द्वारा इस तरह की बातें करना मना है. और यदि कोई इस तरीके से प्रचार करता है तो यह सेना का अपमान भी है.
संवाद में उनके साथ अन्य वक्ता के रूप में पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम, एसबीएफ प्रो राजीव गौड़ा और हरीदेव जोशी विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने भी अपने विचार इस कार्यक्रम में रखे. वहीं इस संवाद कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक और कई लोग मौजूद रहे. गरीबी बेरोजगारी जैसे कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई.