राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Azadi Ka Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत उत्सव के तहत राजभवन में चल रहा भक्ति उत्सव, कार्यक्रम में राज्यपाल रहे मौजूद - Rajasthan hindi news

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान राजभवन में भक्ति उत्सव से जुड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में राजभवन में (Raj Bhavan under azadi ka amrit mahotsav) भजन गायकों ने सगुण और निर्गुण भजन-कीर्तन के साथ ही महाराष्ट्र की भक्ति परंपरा की रंजक प्रस्तुतियां दी गईं.

azadi ka amrit mahotsav
आजादी के अमृत उत्सव के तहत राजभवन में चल रहा है भक्ति उत्सव

By

Published : Jun 15, 2022, 11:04 PM IST

जयपुर. देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान राजभवन में भक्ति उत्सव से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं (Raj Bhavan under azadi ka amrit mahotsav). इसी कड़ी में बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में राजभवन में भजन गायकों ने सगुण और निर्गुण भजनों, कीर्तन के साथ ही महाराष्ट्र की भक्ति परंपरा की रंजक प्रस्तुतियां दी गईं. राज्यपाल मिश्र ने भारतीय भक्ति परम्परा की सराहना करते हुए कलाकारों का अभिनन्दन किया.

कार्यक्रम में गुरुवार देर शाम पंढरपुर की चंदा ताई और साथियों ने विट्ठल की आराधना से जुड़े तुकाराम, कबीर, नामदेव, एकनाथ आदि सन्तों के भाव प्रसंगों की सांगीतिक-नृत्यमय कथा प्रस्तुति दी. उन्होंने अपनी विशिष्ट लोक नाट्य शैली भारुड में भगवद कथा और संत महिमा गाकर उपस्थित जन को आनंदित किया. उन्होंने भजन 'म्हारा सतगुरु पकड़यो हाथ नहीं तो बह जाती' सुना कर सद्गुरु वंदना से भजनों की शुरुआत की. उन्होंने संत एकनाथ का भजन गाकर साईं महिमा को बहुत सुंदर रूप में वर्णित किया. इसके बाद उन्होंने 'मैं तो हरि गुण गावत नाचूंगी', 'विराजे गौवर्धन गिरधारी.' और जैसे संत तुकाराम, मीराबाई के एक के बाद एक कई सुंदर भजन सुना कर भक्ति रस की गंगा बहाई.

पढ़ें: Bikaner News : पारंपरिक लोक एवं जनजातीय अभिव्यक्तियों का उत्सव 'देशज' प्रारंभ...विभिन्न राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

प्रख्यात भजन गायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने गणपति वंदना के सूरदास जी का भजन 'प्रभु मेरे अवगुण चित न धरो', मीरा के 'भज मन चरण कमल अविनाशी' सहित गोस्वामी तुलसीदास और संत कबीर के भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं. राज्यपाल कलराज मिश्र और उनके परिजन सहित राज्य का आला अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details