जयपुर.पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर उनको बधाई और शुभकामना दी है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे और आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञ माने जाते हैं, लेकिन इन 10 सालों में मनमोहन सिंह आर्थिक क्षेत्र में भारत को कोई सही दिशा नहीं दे पाए.
देवनानी ने आगे कहा कि बहुत कम उम्मीद है कि उनके राज्यसभा सदस्य बन जाने के बाद राजस्थान को कोई विशेष लाभ होगा. बावजूद इसके हम आशावादी हैं कि मनमोहन सिंह प्रदेश को कोई नई दिशा देने का प्रयत्न करेंगे. हालांकि, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि राज्यसभा सदस्य के रूप में प्रदेश के लिए उनका क्या योगदान रहता है.