जयपुर. पूरे विश्व में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस का साया धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं पर दिखाई देने लगा है. इस बार लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 5 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति पर खड़ा से रोक लगा दी है. साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू लगा दी गई है.
कोरोना वायरस का असरः देवस्थान विभाग ने नवरात्रा आयोजन को लेकर जारी की एडवाजरी - jaipur news
कोरोना वायरस के चलते देवस्थान विभाग ने भी नवरात्रा आयोजन को लेकर एडवाजरी जारी की है, जिसमें दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर एक साथ एकत्रित ना हो और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
ऐसे में वर्षों पुराने के मेले और शोभायात्रा जैसे धार्मिक आयोजन स्थगित करने पड़ रहे हैं. साथ ही कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटन स्थल भी बंद कर दिए हैं. ऐसे में देवस्थान विभाग ने भी नवरात्रा आयोजन को लेकर एडवाजरी जारी की है.
पढ़ेंःइटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी एडवाजरी में बताया गया है कि, नवरात्रा आयोजन में रोगग्रस्त, वृद्धजन के साथ छोटे बच्चे जिनको संक्रमण की अधिक संभावना रहती है, उनको आयोजन में लाने से बचें. मेला क्षेत्र में एक जगह इकट्ठा ना हो और मंदिर में मुंह पर मास्क लगाकर रखें.