राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्नल बैंसला से बात करे प्रदेश सरकार, पायलट को अलग रखना गलत: राजेंद्र राठौड़

एमबीसी आरक्षण का लाभ दिलवाने की मांग को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दे दी है. वहीं इस आंदोलन को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि, सरकार को गुर्जरों के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनकी समिति के साथ बातचीत करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले से सचिन पायलट को अलग रखना गलत है.

राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन, राजेंद्र राठौड़, Rajasthan News MBC Reservation
गुर्जर गुर्जर आंदोलन को लेकर राजेंद्र राठौड़ से बातचीतको लेकर राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत

By

Published : Oct 31, 2020, 12:43 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 6:02 AM IST

जयपुर.एमबीसी आरक्षण का पूरा 5 प्रतिशत लाभ गुर्जर सहित पांच जातियों को दिलाए जाने और विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दे चुका है. इसे लेकर प्रतिपक्ष के उपनेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ का मानना है कि प्रदेश सरकार गुर्जरों के सर्वमान्य नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनकी समिति को अलग करके एक तरफा घोषणा एक कर रही है. यह आंदोलन उसी का परिणाम है. ईटीवी भारत से बातचीत में राठौड़ ने सचिन पायलट को भी गुर्जरों का सर्वमान्य नेता बताया. वहीं एमबीसी आरक्षण को संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल किए जाने संबंधी मांग पर राठौड़ यू टर्न करते भी नजर आए.

गुर्जर आंदोलन को लेकर राजेंद्र राठौड़ से बातचीत

बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार को गुर्जर समाज के सर्वमान्य नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनकी संघर्ष समिति से चर्चा करना चाहिए. राठौड़ के अनुसार प्रदेश सरकार ने इस चर्चा में बैसला और उनकी संघर्ष समिति को अलग कर एकतरफा जो निर्णय लिया है. उसी का परिणाम है कि, आज गुर्जर समाज आंदोलन के रास्ते पर है. हालांकि राजेंद्र राठौड़ ने वैश्विक महामारी कोरोना में किसी भी प्रकार के आंदोलन को उचित नहीं माना. साथ ही यह भी कहा कि मैं तो कर्नल बैंसला से भी अपील करूंगा कि, राज्य सरकार से बात कर आंदोलन के लिए सड़कों पर ना जाना पड़े इसका कोई प्रयास करें.

गुर्जर समाज के सर्वमान्य नेता पायलट, लेकिन प्रदेश सरकार ने किया अलग-थलग

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट देशभर में गुर्जर समाज के सर्वमान्य नेता है. लेकिन प्रदेश सरकार शुरू से ही सचिन पायलट को अलग-थलग करने में जुटी है. हाल ही में प्रदेश में आए राजनीतिक घमासान इसी का उदाहरण है. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा की प्रदेश की गहलोत सरकार को इस मामले में सचिन पायलट को विश्वास में लेकर बात करना चाहिए. लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं कर रही.

ये पढ़ें:गुर्जर आंदोलन की आग: गहलोत सरकार गुर्जर बाहुल्य जिलों में रासुका लगाने की तैयारी में

9वीं अनुसूची में शामिल करने से जुड़े सवाल पर उलझे राठौड़

गुर्जर और एमबीसी में शामिल जातियों की मांगों में एक मांग संविधान की 9वीं अनुसूची में एमबीसी आरक्षण विषय को शामिल करना भी है. इस संबंध में पूर्व में प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भिजवाया जा चुका है, लेकिन इससे जुड़ा सवाल जब राठौड़ से किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने कामों पर ध्यान दें. जब भी राज्य सरकार, केंद्र सरकार को इससे जुड़ा प्रस्ताव भेजेगी तो भारतीय जनता पार्टी और हम लोग इसमें गुर्जर समाज की और सरकार की पूरी मदद करेंगे.

हालांकि जब राजेंद्र राठौड़ से यह कहा कि पूर्व में प्रदेश सरकार इस संबंध में प्रस्ताव भेज चुकी है. तब राठौड़ ने अपने ही बयान से यू टर्न लेते हुए कहा की हो सकता है, इस प्रकार के मामलों में कोई कानूनी अड़चन हो. साल 2003 के बाद से संविधान की 9वीं अनुसूची में किसी भी प्रकार की कोई एंट्री नहीं हुई है. राठौड़ ने कहा यदि प्रदेश सरकार प्रस्ताव भेजती है तो, बीजेपी का यह प्रयास रहेगा कि केंद्र सरकार से भी इस बारे में आगे कर गुर्जरों की मांग पूरी कराएं.

Last Updated : Oct 31, 2020, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details