राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मलाईदार पदों से हटने की आहट से गहलोत सरकार के मंत्रियों में इतनी छटपटाहट क्यों है: राजेंद्र राठौड़ - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion in rajasthan) को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इस का एक नजारा मंगलवार को हुई गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) की बैठक में देखने को मिला. जहां शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के बीच राजस्व से जुड़े मामलों को लेकर कहासुनी हो गई. इस मामले पर चुटकी लेते हुए उपनेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod targeted the Gehlot government
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Nov 18, 2021, 5:18 PM IST

जयपुर.गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) की बैठक में मंत्रियों के बीच हुई कहासुनी की घटना को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्रियों में मलाईदार पदों से हटाने की आहट से इतनी छटपटाहट क्यों हो रही है कि वो बैठक में ही कहासुनी करने लगे हैं.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्विट कर साधा निशाना

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए कहा कि दूसरी बार मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों के बीच जारी अंतर्कलह की वजह से सिर फुटव्वल की स्थिति अब यहां की परिपाटी बन चुकी है. वहीं बैठक में सियासी लड़ाई के चलते जनता के मुद्दे गायब हो चुके हैं.

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्रियों के बीच की लड़ाई, खींचतान और एक-दूसरे पर छींटाकशी के कारण नुकसान सिर्फ प्रदेश की जनता का हो रहा है. मंत्रियों की बयानबाजी से यह सिद्ध हो गया है कि प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान पूरी तरह विफल साबित हुआ है. ऐसे में इस सरकार में न जाने कब क्या हो जाए.

पढ़ें. AICC में जाने की खबरों के बीच Pilot ने राजस्थान में रहने के दिए संकेत

गौरतलब है कि मंगलवार को हुई गहलोत मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के बीच राजस्व से जुड़े मामलों को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसने मीडिया में खुब सुर्खियां भी बटोरी थी. बुधवार को इसे लेकर भाजपा नेताओं ने चुटकी लेते हुए प्रदेश सरकार में चल रहे अंतर कलह पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details