जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग ने गुरुवार को 23 RAS अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है. पंचायत चुनाव से ठीक पहले जारी आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.
23 RAS अधिकारियों का तबादला कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार डॉक्टर हर सहाय मीणा को अतिरिक्त आयुक्त परिवर्तन यातायात विभाग जयपुर, अनुराग भार्गव को सचिव नगर विकास न्यास जैसलमेर, प्रियंका जोधावत को शिक्षा निदेशक शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग जोधपुर, अमरनाथ अग्रवाल को उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच जयपुर, चंचल वर्मा को रजिस्टर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, सुरेंद्र कुमार जाट को आयुक्त नगर परिषद ब्यावर अजमेर, किशल कुमार कोठारी को सचिव नगर विकास न्यास माउंट आबू सिरोही.
पढ़ें- SME मीणा के खिलाफ उच्च अधिकारी ने सरकार को पत्र लिखे, ACB से जांच की उठाई थी मांग
इसी तरह राधेश्याम डेलू को जिला परिषद अधिकारी जोधपुर, करतार सिंह को अतिरिक्त कलेक्टर कम भूमि अवाप्ति अधिकारी बिसलपुर परियोजना देवली टोंक, अयूब खान को आयुक्त नगर निगम जोधपुर, अशोक कुमार त्यागी को नगर निगम आयुक्त कोटा, राजेंद्र सिंह चंद्रावत को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, मुकेश बरेठ को उपखंड अधिकारी भादरा हनुमानगढ़, मोनिका बलारा को उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग भरतपुर, अवि गर्ग को उपखंड अधिकारी चूरू, उमेद सिंह रतनू को उपखंड अधिकारी श्री गंगानगर.
साथ ही पुष्पा हरवानी को उवायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, गौरीशंकर को उपखंड अधिकारी छोटी सादड़ी प्रतापगढ़, देवयानी को उपायुक्त स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, समंदर सिंह भाटी को उपखंड अधिकारी पीसांगन अजमेर, अंजू वर्मा को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जयपुर, बृजेश कुमार मंगल को उपखंड अधिकारी बाड़ी धौलपुर, इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए.