जयपुर. आम आदमी पार्टी ने कोरोना से या उसके प्रभाव के चलते बाद में दूसरी बीमारियों से होने वाली मौतों के मामले में प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि देने की मांग की है. साथ ही ऐसे मृतकों के मृत्यु प्रमाणपत्र में कारण कोरोना ही लिखा जाए. ऐसी शिकायतें आम हो गई हैं, जहां कोरोना से नेगेटिव हुए लोगों की कोरोना से डैमेज हुए अंग के फेल हो जाने से मौत हो जाती है, पर सरकारी मृत्यु प्रमाण पत्र में उसकी मौत का कारण कोरोना नहीं लिखा जाता.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने एक बयान जारी कर राजस्थान सरकार से महामारी से प्रभावितों के लिए एक समग्र मुआवजा नीति बनाने की मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है, अत्यंत गरीब और कोरोना महामारी के कारण कमाने वाले सदस्य को खो बैठे परिवारों को मदद पहुंचाकर सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बर्बादी से बचा सकती है.
यह भी पढ़ेंःBlack Fungus का इंजेक्शन उपलब्ध कराने में लापरवाही कर रही Modi सरकारः गहलोत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. मृतकों में बहुत से ऐसे भी थे जो निगेटिव तो हो गए, लेकिन कोरोना के आफ्टर इफेक्ट के चलते उन्हें हार्ट अटैक, किडनी या लीवर फेल होने जैसी दूसरी बीमारी लील गई. इसी तरह बड़ी संख्या में कैंसर, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों ने कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में बढ़ी कोरोना मरीजों की भीड़ या अस्पतालों की मनमानी से समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण दम तोड़ दिया. अगर कोई परिवार बेहद कमजोर है और आर्थिक मदद चाहता है तो, सरकार को ऐसे परिवारों की भी मदद करनी चाहिए.