जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के अंतर्गत कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. आज शाम को जारी हुई कोविड-19 पोर्ट के अंतर्गत राजधानी जयपुर के अंतर्गत कोरोना के सभी रिकॉर्ड भी टूट गए हैं और 3000 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
वहीं राज्य सरकार के की ओर से बढ़ रहे कोविड-19 के केस के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन भी की जा रही है. बता दें कि इस बीच मुहाना मंडी के अध्यक्ष के द्वारा भी मुहाना मंडी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लेकर भी मांग की गई है.
बता दें कि मुहाना मंडी राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी है यहां पर हजारों की तादाद में कर्मचारी कार्य करता है और रोजाना बड़ी संख्या में लोग बाग सब्जी खरीदने के लिए भी मुहाना मंडी जाते हैं. ऐसे में मुहाना मंडी के अंतर्गत बीते वर्ष भी कोविड-19 के सामने आए थे. जिसके बाद जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुहाना मंडी के अंतर्गत एक शिविर लगाकर सभी कर्मचारियों के कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की मांग भी की गई है.