राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दो निगमों के 250 वार्ड में स्वच्छता के लिए सफाईकर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

राज्य सरकार द्वारा जयपुर नगर निगम को दो भागों में विभाजित करने के बाद, अब दोनों निगम स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में अलग-अलग प्रतिभागी बनेंगे. ऐसे में शहर के कुल 250 वार्ड में सफाई के लिए निगम में सफाई कर्मचारियों के 3 हजार 630 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग उठ रही है.

सफाई कर्मचारी  नगर निगम  swachhta sarvekshan 2021  जयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  जयपुर नगर निगम  सफाई श्रमिक संघ  निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  cleaning labor union  jaipur municipal corporation
सफाई कर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

By

Published : Aug 26, 2020, 10:05 PM IST

जयपुर.वर्तमान में जयपुर नगर निगम क्षेत्र की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों के 11 हजार 908 स्वीकृत पद हैं. इन पदों को ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में बांटा गया है. ग्रेटर नगर निगम में 7 हजार 145, वहीं हेरिटेज नगर निगम में 4 हजार 763 पद स्वीकृत किए गए हैं.

सफाई कर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

हालांकि वर्तमान में 8 हजार 660 सफाई कर्मचारी ही कार्यरत हैं. वहीं साल 2018 में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी. लेकिन इनमें भी 382 पद रिक्त रह गए थे. इसके अलावा 3 हजार 248 पद पहले ही रिक्त हैं. ऐसे में संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने वर्तमान में रिक्त चल रहे 3 हजार 630 पदों पर सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती निकाले जाने की मांग की.

यह भी पढ़ेंःजयपुर नगर निगम के JEN को 9 हजार की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा

इस संबंध में संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि जयपुर शहर की वर्तमान जनसंख्या तकरीबन 40 लाख है. स्टाफ पैटर्न के आधार पर 16 हजार सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है. इसके एवज में अभी महज 8 हजार 660 सफाई कर्मचारी लगे हैं. ऐसे में अब प्रशासन को जल्द सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर फैसला लेना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर और मुख्य सचेतक महेश जोशी को भी ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ेंःजयपुर : UD टैक्स नहीं चुकाने पर 11 दुकानें कुर्क, 7 करोड़ रुपए में बेचे 5 भूखंड

बहरहाल, राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग, होमगार्ड में कर्मचारियों की भर्ती निकाली. जबकि सफाई कर्मचारी के भी हजारों पद रिक्त हैं. आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की तैयारियां और तेज होंगी. ऐसे में शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए, अब सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग उठाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details