जयपुर.रुडसिको में कार्यकारी निदेशक, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में संयुक्त सचिव, कृषि विपणन बोर्ड में निदेशक और संयुक्त सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण में सचिव और अतिरिक्त आयुक्त पद पर कार्य कर चुके दीपक नंदी ने सोमवार को स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक पद का कार्यभार संभाला. निवर्तमान निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने उन्हें पदभार संभलवाया.
उज्ज्वल सिंह राठौड़ को दी गई विदाई इस दौरान निदेशालय स्थित सभागार में आयोजित समारोह में उज्ज्वल सिंह राठौड़ को विदाई देने के साथ-साथ दीपक नंदी का स्वागत भी किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी कार्य दिया जाएगा, उसका बखूबी निर्वहन करना, राज्य सरकार की पॉलिसी लागू करना और उनके निर्देशों की अक्षरसह: पालना की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः'अब सफाई के लिए सीवरेज में नहीं उतरेगा सफाई कर्मी', UDH मंत्री ने कहा- एक दिन में नहीं होगा सब कुछ बंद
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग कमजोर तबके के लिए काम करने वाला विभाग है, जिसमें उनकी हमेशा रुचि रही है. बीपीएल और सफाई कर्मचारियों के लिए काम करने में खुशी मिलेगी. वहीं कमजोर तबके के लिए राज्य सरकार की आवासीय योजनाएं, एनयूएलएम जैसी जो भी योजनाएं हैं. उनमें काम करने का मौका मिलेगा. बहरहाल, कोरोना काम में नगरीय निकायों के चुनाव भले ही स्थगित हो गए हों. लेकिन अगस्त में प्रस्तावित इन चुनाव को कराया जाना, साथ ही निकायों की स्थिति को बेहतर करने की चुनौती अब दीपक नंदी के सामने होगी.