राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कार्यकर्ताओं से फीडबैक के बाद लिया जाएगा निकाय और निगम चुनाव का फैसला : सीएम गहलोत

प्रदेश में निकाय और निगम चुनाव को लेकर आज सीएम गहलोत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस बारे में फीडबैक लिया जा रहा है और कार्यकर्ता जैसे चाहेंगे सरकार उसी के अनुसार चुनाव करवाएगी.

CM Ashok gehlot statement, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Sep 24, 2019, 7:12 PM IST

जयपुर. आगामी निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता सुप्रीम होता है और जैसी उनकी मर्जी होगी उस हिसाब से ही सरकार सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव कराने का फैसला लेगी.

निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं का फीडबैक अहम : मुख्यमंत्री

सीएम गहलोत ने कहा कि कार्यकर्ताओं व अन्य पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए कमेटी लगातार काम कर रही है. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के सुपर विजन में एक कमेटी का गठन किया गया है और वही कमेटी कार्यकर्ताओं व अन्य प्रतिनिधियों से फीडबैक ले रही है.

पढ़ेंःPM मोदी ने उड़ाई विदेश नीति की धज्जियां : गहलोत

उन्होंने कहा जल्द ही फीडबैक लेने के बाद सरकार निकाय और निगम चुनाव सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से कराने पर फैसला लेगी. प्रदेश में निकाय और निगम चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. अब ऐसे में देखना होगा कि सरकार प्रदेश में निकाय और निगम चुनाव किस तरीके से संपन्न करवाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details