राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने Tweet के जरिए दी श्रद्धांजलि... - Rajasthan News

जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आज यानी सोमवार को पुण्यतिथि है. ऐसे में बीजेपी नेता उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. श्रद्धांजलि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Twitter के जरिए दी गई. वहीं भाजपा मुख्यालय में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया  राजस्थान बीजेपी नेता  ट्वीटर के जरिए दी श्रद्धांजलि  Tribute paid via Twitter  Rajasthan BJP leader  Rajmata Vijayaraje Scindia  Jaipur News  Rajasthan News
पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 25, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:01 PM IST

जयपुर.पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश के कई अन्य नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. राजे ने ट्वीट के जरिए सिंधिया से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा की.

पूर्व सीएम राजे ने ट्वीट कर कुछ फोटो भी पोस्ट की. साथ ही सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि लिखा. राजे ने ट्वीट के जरिए लिखा कि भारतीय संस्कृति की मर्यादा बनाए रखते हुए राजपथ से निकलकर लोकपथ का दामन थामने वाली राजमाता के सिद्धांत सदैव हमारे प्रदर्शन करते रहेंगे.

राज्य में स्वतंत्र लोकतंत्र के प्रबल समर्थक बताते हुए लिखा कि स्वर्गीय अम्मा महाराज के आदर्श जीवन सिद्धांतों और जन सेवा का भाव न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि उन सभी राष्ट्र भक्तों के लिए प्रेरणा है. जो सांसारिक मोह माया को त्यागकर राष्ट्रीय सेवा को अपना परम धर्म समझते हैं.

यह भी पढ़ें:यह किसान आंदोलन नहीं है, शुद्ध रूप से विपक्षियों के जरिए बनाया गया षड्यंत्र है : सांसद ओम माथुर

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी ट्वीट के जरिए स्वर्गीय राजमाता विजयराजे सिंधिया को त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्हें नमन किया. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया को नमन किया. उन्होंने लिखा कि राज्य से वैभव छोड़कर अपना सर्वस्य जन सेवा में न्योछावर करने वाली त्याग समर्पण सादगी और सहजता की प्रतिमूर्ति बीजेपी के संस्थापक सदस्य राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन.

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details