राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

जयपुर के वैशालीनगर पुलिस थाने में खुद को आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो चुकी है.बता दें कि कल पीड़िता ने थाने के अंदर ही केरोसिन छिड़कर खुद को आग के हवाले कर दिया.ऐसे में एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता ने सोमवार अलसुबह दम तोड़ दिया.जिसके बाद पीड़िता के परिजन ,दुष्कर्मी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

dead-victims-parents-demand-for-justice

By

Published : Jul 29, 2019, 2:45 PM IST

जयपुर.जिले के वैशाली नगर थाने में कार्रवाई नहीं होने के चलते थाना परिसर में खुद को आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता की सोमवार सुबह मौत हो गई.बता दें कि वैशाली नगर थाने में खुद पर केरोसिन छिड़ककर अपने आप को आग के हवाले करने वाली पीड़िता ने आज एसएमएस अस्पताल में आखिरी सांस ली.

जयपुर : हनी ट्रैप मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार

दरअसल, घटना के बाद आग से गंभीर रूप से झुलसी महिला को एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया था.जहां सोमवार तड़के 4 बजे उसने दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि पीड़िता ने करीब एक माह पहले थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसका कहना था कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर न सिर्फ उससे दुष्कर्म किया बल्कि उसका वीडियो क्लिप भी बना लिया और वह उस अश्लील क्लिप को वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करने लग गया था.

मृत दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्मी और दोषी पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग


इस मामले में कार्रवाई को लेकर वह लगातार पुलिस थाने के चक्कर काटती रही . लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उस पर ही केस वापस लेने का दबाव डालने लगी.इससे आहत होकर पीड़िता रविवार को शाम अपने 15 साल के बेटे के साथ थाने पहुंची. जहां उसने खुद पर केरोसिन डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया और बाद में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया.आग से पीड़िता 80 फीसदी झुलस गई थी.


पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजनों की मांग है कि अब दुष्कर्मी के साथ-साथ उन दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाए, जिनकी लापरवाही के चलते पीड़िता ने खुद को आग लगाई और उसकी मौत हो गई.अब देखना होगा कि पुलिस के आलाधिकारी इस पूरे प्रकरण पर क्या एक्शन लेते है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details