राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

3 दिनों से घर के आंगन में पड़ा बेटे का शव, परिजनों का आरोप- ये हत्या है, पुलिस बता रही एक्सीडेंट... - 3 दिनों से अर्थी पर पड़ा शव

राजस्थान के मुहाना थाना क्षेत्र के केश्यावाला गांव में एक परिवार अपने बेटे की मौत के बाद न्याय की गुहार लगा रहा है. जिसके चलते पिछले 3 दिन से परिजन बेटे के शव को घर के आंगन में रखकर सरकार से न्याय की मांग कर रहा है. मृतक सुरेश के परिवारजनों का आरोप है कि सुरेश की हत्या की गई है. जबकि पुलिस पूरे घटनाक्रम को एक एक्सीडेंट का रूप देने में जुटी है.

dead body lying in house, 3 दिन से शव का संस्कार नहीं

By

Published : Oct 15, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:53 AM IST

जयपुर.घर के आंगन में पिछले 3 दिनों से अर्थी पर पड़ा शव अंतिम संस्कार की बाट जो रहा है. शव के पास बेसुध पड़ी घर की महिलाएं और दहाड़े मार-मार कर रोते घर के परिजन न्याय की आस लिए बैठे हैं. लेकिन प्रशासन का एक भी नुमाइंदा जांच का आश्वासन देने इनके घर की चौखट पर नहीं पहुंचा है.

3 दिनों से घर के आंगन में पड़ा शव, आश्वासन के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन का कोई नुमाइंदा

दरअसल, 13 अक्टूबर को दादी का फाटक के पास में पुलिस को केश्यावाला के रहने वाले युवक सुरेश का शव मिला था. पुलिस ने जब परिजनों को सूचना दी तो बताया गया था कि सुरेश का एक्सीडेंट हुआ है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि जहां सुरेश का शव पड़ा था. वहां पर एक पिस्तौल भी पास में रखी हुई थी. लेकिन पुलिस इस मामले में ज्यादा छानबीन ना करके इस पूरी घटना को एक एक्सीडेंट का रूप दे रही है.

पढ़ेंःEtv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

परिजनों को आशंका है कि सुरेश जिस महिला के पास में काम करता था. वो महिला एक तस्करी का काम करती है और जबरदस्ती सुरेश को भी क्राइम की दुनिया में ले जाकर काम करवाना चाहती थी. लेकिन सुरेश ने काम करने से मना कर दिया था.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या आतंकवादियों की बौखलाहट : सतीश पूनिया

सुरेश ने 4 अक्टूबर को मुहाना थाने में उस महिला के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था. परिजनों ने पुलिस पर भी अपराधियों के साथ मिलीभगत कर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. अपने बेटे की हत्या के मामले में मामले को लेकर परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. परिजनों की मांग है कि आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details