राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मिसेज इंडिया स्पर्धा में फर्स्ट रनरअप रही सिद्धिशा पहुंची जयपुर, कहा- मुझसे ज्यादा उत्साहित थी फैमिली

हाल ही मुंबई में आयोजित हुए एआर मिसेज इंडिया कांटेस्ट 2019 में जयपुर की सिद्धिशा सिंह ने कई राउंड के बाद फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है.करीब 60 प्रतियोगियों की फर्स्ट रनर अप रही सिद्धिशा ने जयपुर में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस प्रतियोगिता को लेकर उनसे ज्यादा उनकी फैमिली उत्साहित थी.

मिसेज इंडिया स्पर्धा न्यूज, Mrs. India Competition Newsमिसेज इंडिया स्पर्धा न्यूज, Mrs. India Competition News

By

Published : Oct 15, 2019, 7:34 AM IST

जयपुर. मुंबई में हाल ही में आयोजित हुए एआर मिसेज इंडिया कांटेस्ट 2019 में जयपुर की बेटी सिद्धिशा सिंह ने फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 60 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. वहीं, इस कांटेस्ट के लिए 20 शहरों में कांटेस्ट हुआ था, जिसमें जयपुर भी शामिल था.

सिद्धिशा सिंह ने बताया कि वह पहली बार किसी फैशन कांटेस्ट का हिस्सा बनी है.उसने इस शो से पहले कभी मॉडलिंग नहीं की है. उन्होंने बताया कि उसने बिना कोई तैयारी के जयपुर में ऑडिशन दिया और सलेक्शन हो गया. वहीं, सभी 20 शहरों से 60 कंटेस्टेंट को मुंबई बुलाया गया, जहां पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

पढ़ें- हाथों में रची मेहंदी और कलाईयों में खनकता चूड़ा पहन जब दुल्हन उतरी जयपुर की सड़कों पर...पढ़ाया ट्रैफिक रूल्स का पाठ

सिद्धिशा ने बताया कि शो के अंतिम चरण में वहां मौजूद सेलेब्रिटीज ने सभी प्रतिभागियों से एक ही सवाल पूछा सवाल था. सवाल था सफलता और विफलता में आप किसे महत्व देती हैं. इसके जवाब में सिद्धिशा ने कहा कि कोई भी सफलता अंतिम नहीं होती और कोई भी विफलता लगातार नहीं रहती. आप में आगे बढ़ने का साहस है तो अगली बार सफलता आपके चरण चूम लेती है.

जयपुर की सिद्धिशा मिसेज इंडिया स्पर्धा में रहीं फर्स्ट रनर अप

उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका कैरियर नहीं है, लेकिन अगर आगे मौका मिलता है तो वो मॉडलिंग के साथ-साथ फिल्म और सीरियल का भी हिस्सा बनेंगी. वहीं, पहली बार मॉडलिंग करने वाली सिद्धिशा ने बताया कि दोनों परिवार से बहुत सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि इस शो के लिए मुझसे ज्यादा मेरी फैमिली उत्साहित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details