जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के दौरान कनिष्ठ सहायक 2018 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है. सहकारिता विभाग में 132 कनिष्ठ सहायक अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए तारीख तय कर दी गई है. आगामी 1 से 3 जून तक चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा. ये सत्यापन नेहरू सहकार भवन में सुबह 11 बजे से काउंसलिंग के साथ शुरू होगा. सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार के अनुसार प्रशासनिक सुधार विभाग में सहकारिता विभाग को 132 पद आवंटित किए थे.
गंगवार ने बताया कि सूची की क्रम संख्या 1 से 45 तक चयनित अभ्यर्थी 1 जून को, क्रम संख्या 46 से 90 तक के अभ्यर्थी 2 जून को और क्रम संख्या 91 से 127 तक के अभ्यर्थी 3 जून को नेहरू सहकार भवन में काउंसलिंग के लिए अपनी उपस्थिति देंगे. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से विभाग को आवंटित कनिष्ठ सहायकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई.