जयपुर.तेज सर्दी के दौर के साथ-साथ तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. रात का तापमान अभी भी 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे अलसुबह और देर शाम तेज सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो जाता है. ऐसे में आमजन को हल्की ठंड भी महसूस होने लगती है.
जनवरी महीने में ही आमजन को सताने लगी गर्मी प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो, बुधवार को सबसे अधिक तापमान कोटा में दर्ज किया गया. कोटा का तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोटा के तापमान में करीब 2.5 डिग्री की उछाल भी देखने को मिली. साथ ही दिन में सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो 14.1 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंःSingle Use Plastic: दूल्हे की सराहनीय पहल, शादी में दोने-पत्तल और स्टील के गिलास का उपयोग
श्रीगंगानगर के तापमान में बुधवार को 7 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई. साथ ही बुधवार के दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की गई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर के पदमपुर में 7, गंगानगर में 3 और अलवर में 3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो बुधवार को सर्वाधिक तापमान कोटा में 11 डिग्री दर्ज किया गया.
साथ ही सबसे कम तापमान चूरू में 5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का मानना है कि आगामी 24 घंटे में एक बार फिर प्रदेश के सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है
बुधवार को प्रदेश के शहरों का तापमान कुछ यूं रहा...
- अजमेर में 22.6 डिग्री
- जयपुर में 22.3 डिग्री
- कोटा में 27.0 डिग्री
- डबोक में 22.0 डिग्री
- बाड़मेर में 25.3 डिग्री
- जैसलमेर में 23.5 डिग्री
- जोधपुर में 24.0 डिग्री
- बीकानेर में 22.2 डिग्री
- श्रीगंगानगर में 14.1 डिग्री