जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ठग एक के बाद एक अलग-अलग लोगों को अपना शिकार (Cyber Thugs Active In Jaipur) बनाने में लगे हुए हैं. बुधवार को राजधानी के सोडाला, चौमूं, करणी विहार और जवाहर सर्किल थाने में साइबर ठगी के 4 मामले दर्ज किए गए हैं.
साइबर ठगी का सबसे बड़ा मामला सोडाला थाने में दर्ज हुआ है, जहां एक 85 साल के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर से साइबर ठगों ने 20 लाख रुपए की ठगी की है. ठगी के संबंध में अचरोल हाउस कॉलोनी निवासी दलीप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित की सोशल मीडिया पर इटली निवासी महिला अन्नालिसा थॉमसन से मित्रता हुई. इसके बाद दोनों के बीच में चैट के जरिए बातचीत होने लगी और खुद को इटली निवासी बताने वाली महिला ने भारत घूमने आने की इच्छा जाहिर की.
पढ़ें: Cyber Fraud In Jodhpur: एनिडेस्क एप्प से सायबर ठगों ने पार किये बुजुर्ग के खाते से 9 लाख
खुद के पास करोड़ो रुपए की कीमत का एक महंगा गिफ्ट होने की बात कहते हुए, गिफ्ट दलीप सिंह को भेजने का झांसा दिया. गत दिनों पूर्व दलीप सिंह के पास एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और इटली से एक कुरियर आने और कुरियर पर लगी कस्टम ड्यूटी का भुगतान कर (Cyber Crime News In Jaipur) कुरियर प्राप्त करने के लिए कहा.
पढ़ें: जयपुर में साइबर ठग गिरफ्तार : साइट पर गूगल पे कस्टमर केयर के नंबर डालकर सैकड़ों लोगों को बनाया था शिकार
इसके बाद ठगों ने दलीप सिंह से सिक्योरिटी अमाउंट, प्रोसेस फीस व विभिन्न तरह के चार्ज बताकर अलग-अलग टुकड़ों में 20 लाख रुपए ठग लिए. उक्त राशि जमा कराने के बाद भी ठगों ने कुरियर डिलीवर करने के लिए दलीप सिंह से और राशि की मांग की. शक होने पर जब दलीप सिंह ने पड़ताल की तो पूरा मामला साइबर ठगी का निकला. जिसके बाद दलीप सिंह ने सोडाला थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
ट्रेडिंग में पैसा इन्वेस्ट करने का झांसा दे 2 लाख की ठगी...
साइबर ठगी का दूसरा मामला जवाहर सर्किल थाने में 21 वर्षीय प्राची शुक्ला ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 12 जनवरी की दोपहर एक व्यक्ति ने फोन कर वन लाइन ट्रेडिंग नामक एप में रुपए इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. इसके साथ ही रुपए इन्वेस्ट करने के लिए निशा को एक लिंक भेज कर उस पर बैंक संबंधी जानकारी एंटर करने को कहा.
पढ़ें: Cyber Fraud in Jaipur : KYC अपडेट करने का झांसा दे 65 वर्षीय बुजुर्ग के खाते से निकाले 2.25 लाख रुपए
ठगों ने प्राची को फोन कर प्रोफाइल एक्टिव करने के लिए फोन पर आए हुए ओटीपी की जानकारी शेयर करने के लिए कहा. जैसे ही प्राची ने मोबाइल पर आए हुए ओटीपी की जानकारी शेयर की वैसे ही ठगों ने उसके खाते से चार ट्रांजैक्शन (Transaction) करते हुए कुल 2 लाख रुपए ठग लिए. इसके बाद प्राची ने जवाहर सर्किल थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है.
कस्टमर केयर अधिकारी बन 1.83 लाख की ठगी...
साइबर ठगी का तीसरा मामला चोमू थाने में 31 वर्षीय लक्ष्मण सिंह यादव ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित ने अपनी पत्नी के डीएक्टिवेट (Deactivate) पड़े बैंक खाते को फिर से एक्टिवेट करवाने के लिए गूगल से एसबीआई बैंक के हेल्पलाइन नंबर को सर्च कर फोन किया. इसके बाद एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर से फोन कर खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताया.
फोन करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित की पत्नी के डीएक्टिवेट पड़े खाते को एक्टिवेट करने के लिए पीड़िता को उसकी बैंक खाते की जानकारी साझा करने के लिए कहा. जिस पर पीड़ित ने अपने बैंक खाते की तमाम जानकारी फोन करने वाले व्यक्ति के साथ साझा कर दी और उसके बाद पीड़ित को मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ. जैसे ही पीड़ित ने मोबाइल पर प्राप्त हुआ ओटीपी शेयर किया वैसे ही ठग ने पीड़ित के खाते से 1.83 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया. इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच कर ठगी का मामला दर्ज करवाया.
बैंक कर्मचारी बन डेबिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा दे ठगी...
ठगी का चौथा मामला करणी विहार थाने में 23 वर्षीय हिमांशी सिंह ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि हिमांशी को उसका नया डेबिट कार्ड 2 जनवरी को प्राप्त हुआ और 8 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक कर्मचारी बताया. जिसने हिमांशी का डेबिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा देकर कार्ड वेरिफिकेशन करने की बात कही.
फोन करने वाले व्यक्ति ने हिमांशी से डेबिट कार्ड की तमाम जानकारी प्राप्त की और मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी बताने के लिए कहा. जैसे ही हिमांशी ने मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी शेयर किया वैसे ही उसके खाते से ठग ने 52 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया. ठगी का शिकार होने के बाद हिमांशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.