राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सेना का जवान बनकर साइबर ठगों ने दिया ठगी को अंजाम - cyber ​​thugs

जयपुर में एक होटल कर्मचारी को साइबर अपराधियों ने सेना का जवान बनकर ठग लिया. होटल कर्मचारी अशरफ उद्दीन ऑनलाइन एक मोबाइल खरीदना चाह रहा था और इसी चक्कर में वो साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया. साइबर ठगों ने उसके अकाउंट से 14 हजार 700 रुपए ट्रांसफर करवा लिए और उसके बाद पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Cyber ​​fraud in Jaipur,  Cyber ​​fraud case,  Online fraud,  Online fraud in Jaipur,  cyber crime
सेना का जवान बनकर साइबर ठगों ने दिया वारदात को अंजाम

By

Published : Jul 25, 2020, 4:24 PM IST

जयपुर.साइबर ठग रोज नए तरीके ठगी करने के अपनाते हैं. जिसके झांसे में आम लोग आ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई लूटा बैठते हैं. जयपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. होटल में काम करने वाले एक युवक के साथ साइबर ठगों ने खुद को सेना का जवान बताकर ठगी को अंजाम दिया. होटल कर्मचारी ने ऑनलाइन साइट पर एक साढ़े पांच हजार के स्मार्टफोन का ऐड देखा. होटल कर्मचारी ने फोन खरीदने के लिए ओनर से कांटेक्ट किया और ठगी का शिकार हो गया.

मोबाइल खरीदने के चक्कर में युवक ठगी का शिकार

जयपुर के चार दरवाजा इलाके के रहने वाले अशरफ उद्दीन जो की मोती डूंगरी रोड पर एक होटल में काम करते हैं. उन्होंने ऑनलाइन साइट पर एक स्मार्ट फोन पसंद किया. जिसकी कीमत 5500 रुपए थी, लेकिन साइबर ठगों ने उसको अपने झांसे में लिया और अशरफ उद्दीन के खाते से 14,700 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. ठगों ने पीड़ित से पैसा पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करवाये. पैसे ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद अशरफ उद्दीन को ठगे जाने का पता चला.

पढ़ें:कोटा: IT ऑफिसर बनकर नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार, कई युवकों से की लाखों की ठगी

अशरफ उद्दीन ने सांगानेरी गेट स्थित लाल कोठी पुलिस थाने में एफआइआर भी दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित अशरफ ने पुलिस को बताया कि, साइबर ठगों ने उसको सेना की पोशाक पहनकर और सेना के एक आई कार्ड के जरिए अपने झांसे में लिया. जब फोन डिलीवरी होने वाला था, तब साइबर ठगों की ओर से पैसे की डिमांड की जाने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details