जयपुर.साइबर ठग रोज नए तरीके ठगी करने के अपनाते हैं. जिसके झांसे में आम लोग आ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई लूटा बैठते हैं. जयपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. होटल में काम करने वाले एक युवक के साथ साइबर ठगों ने खुद को सेना का जवान बताकर ठगी को अंजाम दिया. होटल कर्मचारी ने ऑनलाइन साइट पर एक साढ़े पांच हजार के स्मार्टफोन का ऐड देखा. होटल कर्मचारी ने फोन खरीदने के लिए ओनर से कांटेक्ट किया और ठगी का शिकार हो गया.
जयपुर के चार दरवाजा इलाके के रहने वाले अशरफ उद्दीन जो की मोती डूंगरी रोड पर एक होटल में काम करते हैं. उन्होंने ऑनलाइन साइट पर एक स्मार्ट फोन पसंद किया. जिसकी कीमत 5500 रुपए थी, लेकिन साइबर ठगों ने उसको अपने झांसे में लिया और अशरफ उद्दीन के खाते से 14,700 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. ठगों ने पीड़ित से पैसा पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करवाये. पैसे ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद अशरफ उद्दीन को ठगे जाने का पता चला.