जयपुर. गूगल पे कस्टमर केयर के नंबर का फर्जीवाड़ा कर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाला शातिर ठग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गूगल पर गूगल पे कस्टमर केयर के नाम से मोबाइल नंबर डालकर लोगों से संपर्क करके एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया. ऐप डाउनलोड कराकर लोगों के खाते से 1 रुपये का ट्रांजैक्शन करवा कर लोगों के खाते से पूरी जमा पूंजी को अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करके ठगी की थी. अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर की गई राशि को एटीएम और पीओएस मशीन के माध्यम से विड्रोल कर लेता था.
पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी आरिफ रजा को झारखंड से गिरफ्तार (Jaipur police action in cyber crime) किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के मुताबिक वर्ष 2019 में पीड़ित शैतान सिंह गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गूगल पे पर कस्टमर केयर के नंबर से बात होने पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया था. जिसके बाद एसबीआई बैंक खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिए गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें- Bundi SHO Harass Dowry Victim: बूंदी महिला थाने के सीआई शौकत खान पर FIR दर्ज...पीड़िता के साथ की थी गंदी बात
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम (Jaipur Cyber Crime Station Police Action) ने अथक प्रयास करते हुए तकनीकी सहायता से आरोपी के बैंक खाता संख्या और बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ट्रेस करके आरोपी का पता लगाकर उसे देवघर झारखंड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं. फिलहाल साइबर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.