राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#Jagte Raho: साइबर बुलिंग के जरिए बना रहे युवाओं को सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेल का शिकार, बचाव में उठाएं यह कदम

साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से युवाओं को टारगेट कर रहे हैं. साइबर ठग युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं. खास बात यह है कि साइबर ठग सोशल मीडिया पर दी गई जानकारियों के माध्यम से ही युवाओं को अपने जाल में फंसा कर सेक्सटॉर्शन के जरिए ब्लैकमेल (sextortion through cyber bullying) कर रुपये ऐंठ रहे हैं.

sextortion through cyber bullying
सेक्सटॉर्शन के शिकार हो रहे युवा

By

Published : Mar 28, 2022, 8:11 PM IST

जयपुर. इन दिनों साइबर ठग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले युवाओं को नए तरीके से अपना टारगेट बनाने में लगे हुए हैं. साइबर ठगों की ओर से पहले युवाओं को विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाया जाता है और फिर साइबर बुलिंग या सेक्सटॉर्शन का शिकार (sextortion through cyber bullying) बनाया जाता है. ताज्जुब की बात यह है कि इस तरह के 10 मामलों में से 8 मामलों में महिलाएं व युवतियां पीड़ित होती हैं.

डिजिटल इंडिया के दौर में कुछ सुविधाएं बढ़ी हैं तो वहीं कुछ खतरे भी बढ़ गए हैं. टेक्नोलॉजी के इस दौर में सोशल मीडिया का प्रयोग हर कोई कर रहा है. लेकिन किन सावधानियों के साथ सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए और किस हद तक अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करनी चाहिए इस बारे में बेहद कम लोग ही जागरूक हैं जिसका फायदा साइबर ठग बखूबी उठा रहे हैं और बड़ी तादाद में विशेषकर युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं.

सेक्सटॉर्शन के शिकार हो रहे युवा

पढ़ें.Special: 'एस्कॉर्ट सर्विस' और सेक्सटॉर्शन बने साइबर शातिरों का हथियार, लोग हो रहे ठगी का शिकार...ये तरीके अपनाकर करें बचाव

ऐसे बना रहे साइबर बुलिंग और सेक्सटॉर्शन का शिकार
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज का कहना है कि साइबर ठग सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली महिलाओं व युवतियों को अपना टारगेट कर रहे हैं. साइबर ठग बेहद आकर्षक दिखने वाली प्रोफाइल का निर्माण करते हैं और उसके जरिए सोशल मीडिया पर मौजूद महिलाओं व युवतियों के साथ दोस्ती करते हैं. इसके बाद चैटिंग का दौर शुरू होता है और फिर अश्लील बातें की जाने लगती है. बाद में उन अश्लील बातों की चैटिंग को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं व युवतियों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया जाता है.

पढ़ें.Sextortion और साइबर ठगी के मामलों में बेतहाशा वृद्धि, लगाम लगाने के लिए पुलिस ने किया ये काम!

प्रोफाइल को एनालिसिस कर फंसा रहे जाल में
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज ने बताया कि साइबर ठग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली महिलाओं व युवतियों की उन तमाम चीजों का एनालिसिस करते हैं. जिसके जरिए उन्हें अपने जाल में फंसाया जा सके. मसलन महिलाएं व युवतियां सोशल मीडिया पर किस ब्रांड की चीजों को लाइक कर रही है या फिर उनका किस चीज में इंटरेस्ट है जिसे लेकर वह पोस्ट शेयर कर रही है, इन तमाम चीजों का एनालिसिस किया जाता है. इसके बाद उस महिला या युवती को उसके पसंदीदा ब्रांड पर डिस्काउंट देने या फिर शॉपिंग कूपन देने का झांसा देकर संपर्क किया जाता है. इसके बाद साइबर ठग उनके झांसे में आई महिला या युवती को साइबर बुलिंग का शिकार बनाते हैं. जिन्हें ब्लैकमेल कर उनसे राशि हड़पी जाती है और राशि नहीं देने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी जाती है.

पढ़ें.सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में : अलवर पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 3 नाबालिग डिटेन

महिलाओं की फेक प्रोफाइल बनाकर फंसाते हैं जाल में
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज ने बताया कि साइबर ठग विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट से महिलाओं व युवतियों की फोटो को उठाकर उनका गलत इस्तेमाल करते हुए फेक प्रोफाइल क्रिएट करते हैं. फेक प्रोफाइल के माध्यम से विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट पर अलग अलग तरीके के प्रोडक्ट बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है. व्यापार के नाम पर पुरुषों को भी फेक प्रोफाइल में जोड़ा जाता है और फिर उनसे अश्लील चैटिंग कर उस चैट को वायरल करने की धमकी देकर राशि हड़पी जाती है.

यह सावधानी बरतें और रहें सुरक्षित
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज ने बताया कि साइबर बुलिंग और सेक्सटॉर्शन का शिकार होने से बचने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट के यूजर का सतर्क व सजग होना बेहद आवश्यक है. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी अननोन प्रोफाइल से इंस्ट्रक्शन करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही यूजर अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें. खासकर की अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर सेफ्टी गार्ड का फीचर हमेशा ऑन रखें. इसके साथ ही अनजान लोगों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़ने से बचें. अपनी फ्रेंड लिस्ट और रिश्तेदारों की तमाम जानकारी को गोपनीय रखें व उन्हें किसी भी हाल में अनजान लोगों के साथ शेयर नहीं करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details