जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को साइबर ठगों ने खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा को अपनी ठगी का शिकार बनाया. साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 32 हजार रुपये निकालकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का मैसेज मोबाइल पर मिलने के बाद प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने फौरन बैंक से संपर्क कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया. इस साइबर ठगी के संबंध में खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा के निजी सचिव नरेंद्र कुमार ने अशोक नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
पढ़ें:झुंझुनूः युवती ने सेना के जवान के खिलाफ दर्ज करवाया उत्पीड़न का मामला