जयपुर.राजधानी जयपुर में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर के खोनागोरियां थाना इलाके में साइबर ठग ने एक व्यक्ति को अपने बातों में फंसा कर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज कर खाते से 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित को ठगी का पता मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पता चला. पीड़ित ने खोनागोरियों थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
खोनागोरियां थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया, कि इंदिरा गांधी नगर निवासी कपिल ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि 25 मार्च को उसके मोबाइल पर किसी ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस लिंक को ओपन करने के लिए कहा गया. इसके बाद पीड़ित ने लिंक को ओपन करने के लिए क्लिक किया तो तुरंत उसके खाते से 60 हजार रुपए कट गए.